Homeबिहाइंड स्टोरीबुंदेली बेटी बनी कुली: पति की मौत के बाद भी नहीं टूटी, बोली “काम छोटा नहीं होता, सोच छोटी...

बुंदेली बेटी बनी कुली: पति की मौत के बाद भी नहीं टूटी, बोली “काम छोटा नहीं होता, सोच छोटी होती है”

Date:

Share post:

जहां आज भी समाज में महिलाओं के लिए कई तरह की बंदिशें हैं, वहीं टीकमगढ़ की एक बहादुर बुंदेली महिला ने इन बेड़ियों को तोड़ते हुए मिसाल कायम की है। पति की मौत के बाद जब घर चलाने का सवाल उठा, तब इस महिला ने रेलवे स्टेशन पर कुली का काम अपनाया वो भी बिना झिझक और संकोच के।

संध्या अपने इस नाम के मायने को मात देने वाली बुंदेलखंड की एक महिला। जिक्र सिर्फ इसलिए कि घर-परिवार और समाज के लिए वह नया सवेरा बनी हुई है। वह कटनी रेलवे स्टेशन पर कुली नंबर-36 के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है और रेलवे के लिए भी कुछ खास है।

महिला सशक्तीकरण की बात आते ही उसका नाम लिया जाता है। वह अपना पूरा नाम संध्या मारावी बताती है। बांह पर पहने पीतल के कुली नंबर-36 के बिल्ले को भी दिखाती है मानो नाम और काम के 36 के आंकड़े को समझा रही हो। 65 पुरुष कुलियों के बीच वह अकेली महिला कुली है।

 क्या है कहानी?

पति के असमय निधन के बाद घर में दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया। बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्होंने चुना कुली का पेशा, जो आमतौर पर पुरुषों से जुड़ा माना जाता है। लेकिन उन्होंने साबित किया कि मेहनत करने वाले के लिए लिंग नहीं, लगन मायने रखती है। “काम छोटा नहीं होता। लोगों की सोच और संकोच छोटा होता है। मैं अपने बच्चों का पेट पाल रही हूं और यही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।”

 संघर्ष और समाज की सोच

कई लोगों ने शुरुआत में ताने मारे, लेकिन अब वही लोग उनके जज्बे को सलाम करते हैं। ये महिला आज न केवल कुली का काम कर रही है, बल्कि दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को भी प्रेरणा दे रही है।

Related articles

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सोमवार को जानकारी दी कि हिमाचल...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों के ग्रुप को बनाया निशाना, पीएम मोदी ने गृह मंत्री से की बात

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में सोमवार शाम को आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना...

नेहा ब्यादवाल की कहानी, भारत की सबसे कम उम्र की IAS ऑफिसर में से एक

शुरुआत एक छोटे शहर से राजस्थान के एक छोटे से कस्बे से आने वाली नेहा ब्यादवाल ने यह साबित...

कैलिफोर्निया के प्रमुख पर्यटन स्थल: जहां हर मोड़ पर है खूबसूरती की एक नई कहानी

कैलिफोर्निया (California) अमेरिका का एक ऐसा राज्य है, जो प्राकृतिक सुंदरता, तकनीकी चमत्कारों, फैशन और फिल्मों का अद्भुत...