Homeबिहाइंड स्टोरीसब्जी का ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया, यूपी बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

सब्जी का ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया, यूपी बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों ने एक और प्रेरणादायक कहानी को जन्म दिया है। यूपी के सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज जिले की श्रैया ने आर्थिक संघर्षों को पीछे छोड़ते हुए जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि श्रैया के पिता ने सब्जी का ठेला लगाकर अपनी बेटी की पढ़ाई का सपना पूरा किया। इसमें श्रेया कुशवाहा ने 95.50 फीसदी अंक हासिल कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

श्रैया के पिता हर रोज सुबह-सुबह सब्जी मंडी से माल लाकर ठेले पर बेचते थे। जीवन यापन की कठिनाइयों के बीच भी उन्होंने कभी अपनी बेटी की पढ़ाई से समझौता नहीं किया। उनकी मेहनत और बेटी के जुनून का ही परिणाम है कि आज श्रैया ने पूरे जिले में टॉप तीन में अपनी जगह बना ली है।

श्रैया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा, “मेरे पिता ने हर मुश्किल को हंसते हुए झेला, सिर्फ इसलिए कि मैं अच्छे से पढ़ाई कर सकूं। उनका संघर्ष ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।” उन्होंने आगे कहा कि वे आगे चलकर IAS अधिकारी बन अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करना चाहती हैं।

वही श्रैया ने श्री हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी के प्रधानाचार्य ने भी श्रैया की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और दूसरों के लिए एक मिसाल बन गई हैं।

पिता ने भावुक होकर कहा, “जब श्रैया का रिजल्ट आया, तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मैंने जो सपना देखा था, वो आज पूरा हुआ है।” श्रैया की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों को पूरा करने का जज्बा रखते हैं।

Related articles

Bihar Flood Alert: हिमाचल में बादल फटने के बाद अब बिहार में बेकाबू होती गंगा, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं का असर...

PM Modi Ghana Visit: घाना में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, सुरक्षा के क्षेत्र में बड़े सहयोग का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिन की यात्रा पर घाना पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया....

Divorced Wife Rights: तलाक के बाद भी पत्नी को मिलेगा भरण-पोषण, पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में स्पष्ट किया है कि तलाक के बाद भी पत्नी भरण-पोषण...

Shreyas Iyer New Car: लाइफ हो तो श्रेयस अय्यर जैसी! खरीदी 3 करोड़ की ब्लैक मर्सिडीज G-Wagon, फैंस बोले- ‘स्टार की शान’

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर लाइमलाइट बटोरी है — इस बार...