Homeबिहाइंड स्टोरीसब्जी का ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया, यूपी बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

सब्जी का ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया, यूपी बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों ने एक और प्रेरणादायक कहानी को जन्म दिया है। यूपी के सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज जिले की श्रैया ने आर्थिक संघर्षों को पीछे छोड़ते हुए जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि श्रैया के पिता ने सब्जी का ठेला लगाकर अपनी बेटी की पढ़ाई का सपना पूरा किया। इसमें श्रेया कुशवाहा ने 95.50 फीसदी अंक हासिल कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

श्रैया के पिता हर रोज सुबह-सुबह सब्जी मंडी से माल लाकर ठेले पर बेचते थे। जीवन यापन की कठिनाइयों के बीच भी उन्होंने कभी अपनी बेटी की पढ़ाई से समझौता नहीं किया। उनकी मेहनत और बेटी के जुनून का ही परिणाम है कि आज श्रैया ने पूरे जिले में टॉप तीन में अपनी जगह बना ली है।

श्रैया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा, “मेरे पिता ने हर मुश्किल को हंसते हुए झेला, सिर्फ इसलिए कि मैं अच्छे से पढ़ाई कर सकूं। उनका संघर्ष ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।” उन्होंने आगे कहा कि वे आगे चलकर IAS अधिकारी बन अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करना चाहती हैं।

वही श्रैया ने श्री हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी के प्रधानाचार्य ने भी श्रैया की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और दूसरों के लिए एक मिसाल बन गई हैं।

पिता ने भावुक होकर कहा, “जब श्रैया का रिजल्ट आया, तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मैंने जो सपना देखा था, वो आज पूरा हुआ है।” श्रैया की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों को पूरा करने का जज्बा रखते हैं।

Related articles

4 करोड़ में बनी साउथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा,कही प्लॉप न हो जाए ‘Son Of Sardaar 2’

जल्द ही सिनेमाघरोंं में आने वाले दिनों में कई फिल्में दस्तक देने वाली है। सैयारा फिल्म का क्रेज़...

Bihar Election: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आशा-ममता वर्कर्स की सैलरी में बढ़ोतरी

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली आशा...

Bihar Politics: बिहार SIR विवाद पर कंगना रनौत बोलीं, ‘घुसपैठिए बेनकाब होंगे, विपक्ष सिर्फ शोर मचा रहा है’

बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ...