Homeराजनीतिअभिनव बिन्द्रा: जिद और जुनून ने दिलाया गोल्ड

अभिनव बिन्द्रा: जिद और जुनून ने दिलाया गोल्ड

Date:

Share post:

ओलम्पिक में भारत को गोल्ड मेडल मिलने से हर भारतवासी खुशी से झूम उठा। बिन्द्रा की ज़िद और जुनून ने उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है। बैंकॉक में हुए वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में बिन्द्रा की टीममेट रहीं इण्टरनेशनल शूटर श्वेता चौधरी ने कहा कि बिन्द्रा ने जो कहा, वह कर दिखाया। श्वेता मामूली अन्तर से ओलम्पिक टीम में जगह बनाने में नाकाम रहीं। श्वेता ने बताया कि बिन्द्रा ओलम्पिक गोल्ड के लिए पिछले चार साल से अनवरत मेहनत कर रहे थे। बिन्द्रा ने जो कहा, वह कर दिखाया।

ऐसे बदली दुनिया, श्वेता बताती हैं कि एथेन्स ओलम्पिक के बाद अभिनव के व्यवहार में चेन्ज आया। एथेन्स ओलम्पिक में पदक हासिल न करने के बाद ही उन्होंने निश्चय कर लिया था कि वह अगला मौका (बीजिंग ओलम्पिक) नहीं गंवाएँगे। एक स्मरण सुनाते हुए श्वेता ने कहा कि बैंकॉक में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान जब भारतीय टीम के अन्य शूटर शाम को शहर घूमने गए थे, बिन्द्रा जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। शायद अभिनव को एथेन्स ओलम्पिक में पदक नहीं जीतने का सदमा ऐसा लगा कि उनके व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया। उसके बाद से वह रिजर्व रहने लगे। इसके पहले वह साथियों के बीच आकर हँसी-मजाक करते थे। इसके बाद वह लगातार विदेशों में जाकर प्रैक्टिस करते रहे।

spot_img

Related articles

अनोखे सफर Coke Studio Bharat में उभरते इन सिंगर्स की कहानियाँ

यूट्यूब पर 'सोनचढ़ी' नामक कोक स्टूडियो भारत का गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है, और इसकी चर्चाएं सोशल...

आगे बढ़ने के लिए बस एक प्रेरणा है जरूरी बड़ोदरा में एक छोटे से व्यापार की बेटी बनी दसवीं की टॉपर

एक छोटे पानीपूरी बेचने वाले व्यापारी की बेटी ने 99.72 प्रतिशत प्राप्त किए हैं।" वड़ोदरा में पिछले 25...

अनाथालय से IAS अफसर तक: एक अनोखी कहानी

यह कहानी IAS अफसर अब्दुल बी नासर के बारे में है, जिन्होंने 13 साल तक केरल के अनाथालयों...

Divine Bricks ने दिल्ली में आयोजित किया दो-दिन का रोड शो: निवेशकों ने किया कई सारे प्रोजेक्ट्स में निवेश

दुबई न केवल पर्यटन के लिए ही बल्कि अब वास्तुकला निवेश के लिए भी बहुत प्रेरणादायक हो रहा...