चीन के फैसले से दुनिया भर के सभी देशों के सोने की कीमतों में गिरावट
चीन के फैसले से सोना सस्ता
जब से चीन ने गोल्ड ना खरीदने का फैसला लिया है, तब से दुनिया के सभी बाजारों में गोल्ड सस्ता हुआ है.
तीन दिनों से गिरावट जारी
खास बात तो ये है न्यूयॉर्क से लेकर ब्रिटेल, यूरोप और भारत के बाजारों में गोल्ड तीन दिनों से सस्ता हो रहा है.
कितने हुए दाम
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम 71072 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं.
तीन दिन पहले कीमत
जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को गोल्ड के दाम 73,131 रुपए प्रति दस
ग्राम
पर थे.