पहली बार रखने जा रही हैं वट सावित्री व्रत तो भूलकर न करें ये काम
वट सावित्री व्रत को पहली बार मनाने जा रही हैं तो कृपया इसे ध्यानपूर्वक मनाएं। उस दिन अपने पति की लंबी आयु और खुशियों की कामना करें।
सुहागिन महिलाएं यह व्रत अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखती हैं. साथ ही इस व्रत में बरगद के पेड़ की पूजा की मान्यता सबसे ज्यादा है.
आइए जानते हैं कि जो महिलाएं वट सावित्री का व्रत पहली बार रख रही हैं, उन्हें किन नियमों का पालन करना चाहिए.
वट सावित्री व्रत के दिन महिलाएं सिर्फ लाल साड़ी ही पहनें और श्रृंगार जरूर कर लें. और वट के पेड़ की पूजा करने से पहले वृक्ष के नीचे के स्थान की सफाई जरूर कर लें.
जो महिला पहली बार यह व्रत रख रही हैं, उन्हें इस व्रत की शुरुआत मायके से ही करनी चाहिए, साथ ही उन्हें सुहाग की सामग्री मायके की ही इस्तेमाल करनी चाहिए.