Motorola का फोन बनेगा स्मार्टवॉच, मिलेंगे कई फीचर्स
बेंडेबल फोन
अगर आप कैजुअल फोन के डिजाइन से बोर हो गए हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है
Motorola का फोन
ये फोन स्मार्टवॉच की तरह कलाई पर रोल हो जाएगा इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिल रहे हैं और ये कैसे दूसरे फोन से अलग होगा इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें
शेप शिफ्टिंग फोन
फोन को कलाई में घड़ी की तरह पहन सकते हैं, इस फोन के नाम की बात करें तो इस फोन का नाम शेप शिफ्टिंग फोन है
एडाप्टिवं यूजर इंटरफेस
इसमें एडाप्टिव यूजर इंटरफेस शामिल है इसकी हेल्प से मोबाइल को टेबल पर बैंड करके रखने से स्क्रीन ऑटोमेटिकली ऊपर हो जाती है,
कॉन्सेप्ट फोन
फिलहाल ये केवल एक कॉन्सेप्ट है जिसे एम डब्ल्यू सी 2024 इवेंट में पेश किया गया है. संभावना है कि भविष्य में ये फोन यूजर्स की पंसंद बन सकता है