यह मॉल Noida सेक्टर-18 में है, यहां पर एक मल्टीस्क्रीन सिनेमा है और शानदार फूड कोर्ट है जहां परिवार और दोस्तों के साथ मूवी प्लान कर सकते हैं और फूड कोर्ट में बैठकर डिशेस ट्राई कर सकते हैं।
Snow World
DLF Mall के अंदर एक Snow World है, यहां पर दोस्तों के साथ आइस स्केटिंग, बर्फ के साथ खेल सकते हैं।
Noida Haat
अगर शॉपिंग करना चाहते हैं तो Noida सेक्टर-32 में स्थित इस मार्केट में जरूर घूमें। यहां पर दोस्तों व परिवार के साथ घूमते हुए Enjoy कर सकते हैं।
Noida Golf Course
अगर दोस्तों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो नोएडा गोल्फ कोर्स घूम सकते हैं। इसकी खूबसूरती देखने लायक है।
Grand vanice Mall
अगर किसी Mall में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह जगह बेस्ट है, यहां पर Movie प्लान कर सकते हैं और Food Court का आनंद ले सकते हैं। इस Mall में एक आर्टिफिशियल नहर भी है।
Rashtriya Dalit Sthal
यहां पर वीकेंड में घूम सकते हैं, यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है जो 82 एकड़ में फैला हुआ है। सेक्टर-95 में स्थित है।