बेटे पर प्यार लुटाते दिखे विक्रांत-शीतल, दिखाई झलक, रिवील किया नाम
विक्रांत ने दिखाई बेटे की झलक
विक्रांत ने दिखाई बेटे की झलक दो हफ्ते पहले विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने फैन्स को गुडन्यूज दी थी. बताया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आया है. बेटे का स्वागत किया है.
Fans को दी गुड न्यूज़
अब एक्टर ने बेटे का फेस रिवील करने के साथ नाम भी रिवील किया है. विक्रांत और शीतल ने बेबी बॉय का नाम वरदान रखा है.
Share की फोटोज
विक्रांत ने दो फोटोज Share की हैं, जिनमें से पहली फोटो में देखा जा सकता है कि बेटा शीतल की गोद में है.
फोटो शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा है- ब्लेसिंग से कम नहीं है ये. हमने इनका नाम वरदान रखा है.