Paytm की मुश्किलबढ़ाने आया GooglePay का साउंड बॉक्स, येहै कीमत
Paytm Bank देगा टक्करPaytm Bank पर मुसीबतों के बादल अभी कम भी नहीं हुए थे और अबGoogle Pay ने अपना साउंडबॉक्सलॉन्च कर दिया है.
Google Pay का साउंडबॉक्सGoogle Pay के साउंडबॉक्स का नाम ‘SoundPod’ है और यह Paytm Bank के साउंडबॉक्स को टक्कर देगा.
देगा रियल टाइम इंफोर्मेशनGoogle Pay Sound Pod यूजर्स कोरियल टाइम पेमेंट कंफर्मेशन देगा. यहमर्चेंट, दुकानदार आदि के लिए यूजफुलसाबित होगा.
क्या है Daily Plan?Google Pay Sound Pod का डेलीप्लान है. इसमें 499 रुपये वन टाइम पेमेंटकरनी होगी. इसके बाद डेली 5 रुपये काचार्ज देना होगा, जो महीने में सिर्फ 25दिन काटा जाएगा.
कितने का है Annual Plan?Google Pay SoundPod में एनुअल प्लान 1499 रुपये का है, जिसे मर्चेंट को देना होगा. एक बार फुल पेमेंट के बाद मर्चेंज से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.