Homeन्यूज़23 साल के लड़के को 83 साल की महिला से हुआ प्यार, जापान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाया...

23 साल के लड़के को 83 साल की महिला से हुआ प्यार, जापान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाया इंटरनेट पर तहलका

Date:

Share post:

टोक्यो, जापान: प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह बात जापान के एक कपल ने सच साबित कर दी है। यहां 23 साल के एक युवक, कोफू (Kofu), को 83 साल की आइको (Aiko) से बेपनाह मोहब्बत हो गई है। यह अनोखी प्रेम कहानी आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है और लोगों को हैरान कर रही है।

कोफू ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि वह आइको से तब मिले थे जब वह उनकी एक क्लासमेट की दादी थीं। वे दोनों अक्सर साथ में समय बिताते थे और इसी दौरान कोफू को आइको की सादगी और व्यक्तित्व बहुत पसंद आया। उन्होंने धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और एक अनोखे रिश्ते में बंध गए।

दोनों पिछले छह साल से साथ हैं और एक ही घर में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कहानी पर खुलकर बात की। कोफू ने बताया, “लोग अक्सर हमारे रिश्ते पर सवाल उठाते हैं और हमें अजीब नजरों से देखते हैं, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारे लिए हमारा प्यार सबसे ज्यादा मायने रखता है।” आइको ने भी इस रिश्ते पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जब मुझे पता चला कि कोफू मुझसे प्यार करते हैं तो मैं पहले हैरान थी। लेकिन उनका प्यार सच्चा था और उनके साथ मैं बहुत खुश रहती हूं।”

यह कहानी इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जहां कुछ लोग इसे एक खूबसूरत और सच्ची प्रेम कहानी बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे आलोचना का विषय भी बना रहे हैं। फिर भी, यह जोड़ी दुनिया को यह संदेश दे रही है कि प्यार की कोई सीमा या उम्र नहीं होती।

ऐसे किया प्यार का इजहार

लेकिन इस अनोखी लव स्टोरी में तब ट्विस्ट आया, जब आइको की पोती ने अचानक डिजनीलैंड जाने का प्लान कैंसल कर दिया. नतीजा ये हुआ कि कोफु और आइको अकेली ही डिजनीलैंड पहुंचे. जहां सिंड्रेला कैसल के सामने कोफु ने आइको को अपने दिल की बात कहते हुए प्रपोज कर दिया।

रातों-रात मशहूर हुआ कपल

बता दें कि इस अनोखे कपल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. यह इंटरव्यू देखते ही देखते वायरल हो गया, और कपल रातों-रात मशहूर हो गया. कोफु का कहना है कि आइको का चेहरा देखकर ही उनका दिन बन जाता है, वहीं आइको को अपने नए पार्टनर कोफु के लिए खाना बनाना बहुत पसंद है. वह हंसते हुए कहती हैं, रात को सोने से पहले कोफु उनके दांत भी ब्रश कराते हैं।

परिवार का सपोर्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि कोफु के घरवालों को भी इस रिश्ते से एतराज नहीं है. कपल को दोनों के परिवार का पूरा सपोर्ट हासिल है. आइको दो बार शादी कर चुकी हैं, जिससे उन्हें एक बेटा-बेटी और पांच पोते-पोतियां हैं. वहीं, कोफु अभी ग्रैजुएशन पूरा करने वाले हैं, और एक क्रिएटिव कंपनी में इंटर्न हैं।

Related articles

ENG vs SA 1st ODI: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, हेडिंग्ले में होगा वनडे सीरीज का आगाज

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 2 सितंबर से होने जा रहा है। तीन...

बेटे ने AI चैटबॉट के कहने पर किया मां का कत्ल? टेक्नोलॉजी का काला सच और खतरे

न्यूयॉर्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट की दुनिया में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने...

Badshah meets Premanand Maharaj: मशहूर रैपर बादशाह ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

बॉलीवुड सिंगर बादशाह को आखिरकार कौन नही जानता, बादशाह ने अपनी रैप और गानों से सभी का दिल...

Health Tipsछचिया सीड्स खाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

आजकल चिया सीड्स (Chia Seeds) सेहत के लिए एक सुपरफूड के तौर पर खूब लोकप्रिय हो रहे हैं।...