सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत धमाकेदार रही है। शो के पहले ही हफ्ते में घर के अंदर नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस बार 7 कंटेस्टेंट्स सीधे बाहर होने के खतरे में आ गए हैं।
बिग बॉस में हर सीजन की तरह इस बार भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और स्ट्रैटेजी का तड़का देखने को मिल रहा है। पहले हफ्ते के नॉमिनेशन ने ही घर का माहौल गर्मा दिया है। नॉमिनेशन लिस्ट में कुछ स्टार कंटेस्टेंट्स के नाम भी शामिल हैं, जिससे फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, नॉमिनेशन में आए इन सदस्यों में से किसी एक को वीकेंड का वार एपिसोड में घर से अलविदा कहना पड़ सकता है। वहीं, दर्शक अब वोटिंग ट्रेंड पर नजर गड़ाए हुए हैं कि आखिर किस कंटेस्टेंट का सफर इतनी जल्दी खत्म हो सकता है। बिग बॉस 19 के इस पहले नॉमिनेशन ने शो के रोमांच को और बढ़ा दिया है और दर्शकों की उत्सुकता अब अगले एपिसोड को लेकर और ज्यादा बढ़ चुकी है।
जिस सदस्य का नाम जितने ज्यादा बार आएगा, उसे इस वीक के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। इस आधार पर सभी घरवालों की सहमति से 7 नाम निकलकर सामने आए हैं, जिन्हें नॉमिनेशन प्रक्रिया में रखा गया है। वे कंटेस्टेंट्स इस प्रकार हैं-
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
प्रणीत मोरे (Pranit More)
नीलम गिरी (Neelam Giri)
जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)
तान्या मित्तल (Tanya Mittal)
नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
सलमान करेंगे किसको बाहर
तो ये वो सात कंटेस्टेंट्स हैं, जिन पर बिग बॉस सीजन 19 से बाहर होने का खतरा बना हुआ है। वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) इनमें से किसी एक बिग बॉस 19 से एक्विट होने का एलान करेंगे। दिलचस्प बात यह कि ये सभी सदस्य काफी पॉपुलर और मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
खासतौर पर गौरव खन्ना इस बार बिग बॉस का स्टार फेस हैं और उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है, जोकि बिग बॉस 13 के विनर रहे थे। क्योंकि सिद्धार्थ भी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे और गौरव भी उसी श्रेणी में आते हैं। ऐसे में उनका पहले सप्ताह में नॉमिनेट होना चिंता का सबब माना जा रहा है।