Homeख़ेलAsia Cup 2025: श्रेयस अय्यर पर BCCI का बड़ा बयान, कप्तानी की अटकलों पर लगा ब्रेक

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर पर BCCI का बड़ा बयान, कप्तानी की अटकलों पर लगा ब्रेक

Date:

Share post:

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए हाल के दिन आसान नहीं रहे। पहले तो उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली और अब कप्तानी की अटकलों पर भी पानी फिर गया है। दरअसल, हाल ही में यह खबरें सामने आई थीं कि रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इन रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

सैकिया ने कहा कि श्रेयस अय्यर को कप्तानी दिए जाने की खबरें बिल्कुल आधारहीन हैं और बोर्ड ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। इस बयान के बाद अय्यर के फैंस निराश हो गए हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बड़ा मौका मिलेगा। श्रेयस अय्यर लंबे समय से चोट और फॉर्म की समस्याओं से जूझते रहे हैं। ऐसे में टीम से बाहर होना और कप्तानी की अटकलों का खत्म होना उनके लिए दोहरा झटका है। अब देखना होगा कि वह आने वाले टूर्नामेंट्स में कैसे वापसी करते हैं।

श्रेयस अय्यर हैं बड़े दावेदार

वैसे श्रेयस अय्यर के नाम पर अभी चर्चा नहीं हुई है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वो वनडे टीम के कप्तान बनने की रेस में हैं. वनडे में उनका प्रदर्शन कमाल ही रहा है. वो वनडे वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाने में कामयाब रहे थे, उनका स्ट्राइक रेट 113.24 रहा था. टीम इंडिया को वो फाइनल तक ले गए हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना. इसी साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 48 से ज्यादा की औसत से 243 रन बनाए, वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और टीम फाइनल भी जीती।

अय्यर ने हर बड़े मौके पर खुद को साबित किया. उनकी कप्तानी का लोहा वैसे ही दुनिया मानती है. उन्होंने पिछले साल केकेआर को आईपीएल जिताया और इस साल वो पंजाब को फाइनल तक ले गए, ऐसे में अगर वो वनडे टीम के कप्तान बने तो शायद किसी को कोई हैरानी नहीं होगी. लेकिन सच ये भी है कि उन्हें सीधी टक्कर शुभमन गिल से मिलने वाली है जो टेस्ट टीम के कप्तान बन चुके हैं और टी20 में भी उन्हें उपकप्तानी मिल गई है. सूर्या के बाद उनका टी20 कप्तान बनना भी निश्चित माना जा रहा है।

Related articles

ब्राउन Vs सामक राइस: वजन घटाने से हेल्दी डाइट तक, कौन है ज्यादा फायदेमंद?

सफेद चावल को अक्सर सेहत के लिए कम फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में लोग अब इसे हेल्दी...

Birthday Special: चिरंजीवी का 70वां जन्मदिन, बेटे राम चरण ने छुए पैर, कहा– “आप मेरे हीरो हो”

साउथ सिनेमा के मेगास्टार और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी आज (22 अगस्त) अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस...

Digital Security: ईमेल आईडी हैक हो गई? जानें तुरंत क्या करें और कैसे बचें हैकर्स से

आज के डिजिटल युग में ईमेल हमारे निजी और प्रोफेशनल जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है।...

गया रैली में पीएम मोदी के मंच पर दिखे RJD विधायक, बिहार की राजनीति में मचा सियासी भूचाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गयाजी पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ...