भारत में आपने कई होटल देखे होंगे और उनमें कई बार रुके भी होंगे, लेकिन कभी आपने महंगे कमरे में रुकने का सोचा है, जहां स्टे करना ही अपने आप में सिलेब्रिटी से कम नहीं, शायद नहीं तो चलिए आज हम आपको देश के कुछ ऐसे महंगे कमरों के बारे में बताएंगे, जहां एक रात के किराए में या तो आप सोना खरीद लेंगे या फिर आईफोन ले लेंगे या फिर अपनी कोई जरूरत की चीज ले लेंगे। लेकिन सबके अपने-अपने शौक हैं, कोई सस्ती जगह पर रूककर अपनी वेकेशन पूरी कर लेता है तो कोई होटल के कमरे में रुकने को ही वेकेशन मान लेता है। चलिए आपको इन होटल के कमरों के बारे में बताते हैं।
होटल में रुकने का शौक हर किसी को होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसे होटल भी हैं जिनकी एक रात की कीमत सुनकर ही लोग दंग रह जाते हैं। देश के ये लक्ज़री होटल अपने भव्य इंटीरियर, शाही मेहमाननवाज़ी और अनोखे अनुभव के लिए मशहूर हैं।
इन होटलों के रूम रेट्स इतने ज़्यादा हैं कि उनमें एक रात रुकने के पैसों से आप सोने के गहने, आईफोन और कई कीमती चीज़ें खरीद सकते हैं। ये होटल सिर्फ ठहरने की जगह नहीं बल्कि रॉयल लाइफस्टाइल का एहसास कराते हैं।
भारत के कुछ सबसे महंगे होटलों की लिस्ट में शामिल हैं –
- ताज लेक पैलेस, उदयपुर – झील के बीच स्थित यह होटल शाही ठाठ-बाट का बेहतरीन उदाहरण है।
- ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर – दुनिया के सबसे खूबसूरत होटलों में गिना जाता है।
- ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद – 19वीं सदी का यह पैलेस आज लक्ज़री होटल में बदल चुका है।
- द लीला पैलेस, नई दिल्ली – राजधानी का सबसे आलीशान होटल, जहां ठहरना एक शाही अनुभव होता है।
- रैंब्लिंग रिजॉर्ट्स, मुंबई और जयपुर के कई लक्ज़री होटल – जहां एक रात का किराया लाखों में हो सकता है।
इन होटलों में रुकना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन इनका जिक्र होते ही लोग इनके रॉयल लाइफस्टाइल का अंदाज़ा जरूर लगाने लगते हैं।