Homeट्रेवलदिल्ली से खाटू श्याम-सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा 23 अगस्त से शुरू, जानें कितना होगा किराया

दिल्ली से खाटू श्याम-सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा 23 अगस्त से शुरू, जानें कितना होगा किराया

Date:

Share post:

राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों खाटू श्याम और सालासर बालाजी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब इन दोनों मंदिरों के दर्शन के लिए लंबा सफर तय करने की जरूरत नहीं होगी. 23 अगस्त से दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे श्रद्धालु कुछ ही घंटों में आराम से दर्शन कर सकेंगे. हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत निजी एविएशन कंपनी की ओर से की जा रही है. पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को दिल्ली से खाटू श्याम और सालासर बालाजी दोनों मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे. इस यात्रा के लिए प्रति यात्री 95,000 रुपये का किराया तय किया गया है.

कंपनी के मुताबिक, ये यात्रा महज 6 घंटे में पूरी हो पाएगी। सुबह दिल्ली से उड़ान भरकर श्रद्धालु दोनों मंदिरों के दर्शन कर शाम को घर लौट पाएंगे। आमतौर पर सड़क मार्ग से ये यात्रा 16 से 24 घंटे लेती है। प्रति यात्रा किराया 95 हजार रु तय किया गया है। हालांकि इसमें केवल हवाई यात्रा ही नहीं बल्कि हैलीपैड से मंदिर तक आने-जाने की सुविधा भी दी गई हैं। होटल में रुकने के लिए व्यवस्था दी जाएगी। सात्विक खाना परोसा जाएगा, इसके अलावा दोनों मंदिरों में आपको वीआईपी दर्शन और प्रसाद भी दिया जाएगा। ये पूरी यात्रा 700 किमी की रहेगी। पहली उड़ान 23 अगस्त को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी, जिसमें खास अतिथि शामिल रहेंगे।

गौरतलब है कि हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं. भीड़ और लंबी यात्रा के कारण दर्शन में काफी समय लग जाता है. ऐसे में यह हेलीकॉप्टर सेवा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जो समय की कमी के बावजूद धार्मिक आस्था से जुड़े हैं.

खाटू श्याम दर्शन करने का समय

  • सामान्य दर्शन का समय: 4:30 AM से 12:30 PM और 4:30 PM से 10:00 PM

आरती समय:

  • श्रृंगार आरती: 7:00 AM (गर्मी), 8:00 AM (सर्दी)
  • भोग आरती: 12:30 PM (गर्मी और सर्दी)
  • शाम की आरती: 7:30 PM (गर्मी), 6:30 PM (सर्दी)
  • शयन आरती: 10:00 PM (गर्मी), 9:00 PM (सर्दी)
  • स्पेशल दिन: शुक्ल पक्ष एकादशी पर 24 घंटे का दर्शन और फाल्गुन मेला में भी
  • अभी जो बदलाव हुए हैं: सोमवार से शुक्रवार के दौरान दर्शन दोपहर से 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच बंद रहेंगे
  • वीआईपी दर्शन: यहां वीआईपी दर्शन भी आपको मिल जाएंगे।

सालासर बालाजी में दर्शन का समय

​दर्शन: 6:00 AM से 9:00 PM
मंगला आरती: 5:30 AM
संध्या आरती: 7:10 PM
शयन आरती: 10:00 PM

Related articles

बार-बार जुकाम और बुखार आना बच्चों में वायरल फीवर का संकेत, डॉक्टर ने बताए बचाव के उपाय

बदलते मौसम में अक्सर छोटे बच्चे बार-बार जुकाम और बुखार से परेशान रहते हैं. कई बार पैरेंट्स इसे...

Trauma Recovery: सद्गुरु ने बताया ट्रॉमा से बाहर निकलने का आसान तरीका, जानें क्या न करें गलती

ट्रॉमा (Trauma) का असर व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक सेहत दोनों पर गहरा पड़ता है. यह न केवल...

Fruit vs Vegetable Juice: एक्सपर्ट से जानें कौन-सा जूस है आपके लिए ज्यादा फायदेमंद

अक्सर लोग हेल्दी रहने के लिए जूस को अपनी डाइट में शामिल करते हैं. लेकिन सवाल ये है...