भारत के लिए ऐतिहासिक पल रचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार (18 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. शुक्ला हाल ही में Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की सफल यात्रा कर लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपने अंतरिक्ष अनुभव और वहां की चुनौतियों को साझा किया.
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्ला से मजाकिया अंदाज में पूछा कि “आईएसएस के अंदर फाइटर जेट से ज्यादा जगह है क्या?” इस सवाल पर शुक्ला ने हंसते हुए जवाब दिया कि आईएसएस का आकार और तकनीक बेहद अलग है. उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर कई मॉड्यूल्स हैं, जहां वैज्ञानिक शोध, एक्सपेरिमेंट और रोजमर्रा की गतिविधियां की जाती हैं.
शुक्ला ने आगे कहा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान भारतीय ध्वज को लेकर जाना और वहां उसे फहराने जैसा अनुभव उनके लिए बेहद गर्व का क्षण था. उन्होंने पीएम मोदी को मिशन के दौरान की रोचक जानकारियां भी दीं और बताया कि माइक्रोग्रैविटी में रहना कितना चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक होता है.
पीएम मोदी ने शुक्ला को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमता और युवाओं के सपनों को नई दिशा देने वाला कदम है. प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भारत न सिर्फ आईएसएस बल्कि गगनयान और अन्य वैश्विक अंतरिक्ष अभियानों में भी अहम भूमिका निभाएगा।.