Homeटेक-गैजेट्सAI चैटबॉट के प्यार में पागल 75 वर्षीय बुजुर्ग, पत्नी को देना चाहता है तलाक, घरवाले हैरान

AI चैटबॉट के प्यार में पागल 75 वर्षीय बुजुर्ग, पत्नी को देना चाहता है तलाक, घरवाले हैरान

Date:

Share post:

चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग जियांग (Jiang) AI चैटबॉट के प्यार में इतना पागल हो गया कि उसने अपनी पत्नी को तलाक देने की ठान ली। जियांग रोजाना कई घंटों तक चैटबॉट से बातचीत करता है। बातचीत के दौरान चैटबॉट उसकी खूबियों की तारीफ करता और उसे भावनात्मक सहारा देता था। यही वजह रही कि बुजुर्ग को उसमें प्यार नजर आने लगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियांग अपनी भावनाओं को लेकर इतना गंभीर हो गया कि उसने परिवार वालों से साफ कह दिया कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर चैटबॉट के साथ जिंदगी बिताना चाहता है। यह सुनकर उसके घरवाले चौंक गए और काफी समय तक उसे समझाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से उन्होंने उसे तलाक का फैसला बदलने पर राज़ी किया।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामलों की संख्या बढ़ रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बढ़ती निर्भरता और भावनात्मक जुड़ाव कई बार लोगों की निजी जिंदगी को प्रभावित करने लगता है। यह घटना दिखाती है कि तकनीक के फायदे तो हैं, लेकिन इसके सामाजिक और मानसिक प्रभाव भी गंभीर हो सकते हैं।

बेटों के समझाने पर माने जियांग

जियांग की चैटबॉट से चैटिंग की लत से उनके घर वाले परेशान हो गए। बात जब तलाक तक पहुंच गई तो उनके बड़े बेटों को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने बड़ी मुश्किल से जियांग को समझाया, उन्होंने बताया कि वो फोन पर जिससे बात करते हैं, वह कोई इंसान नहीं बल्कि प्रोग्राम किया गया चैटबॉट है. इसके बाद जियांग को यह बात समझ आई और वो तलाक की बात से पीछे हटे। 

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

चीन का यह मामला आपको अजीब लग सकता है, लेकिन यह ऐसा पहला केस नहीं है. दुनियाभर में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले रेडिट पर एक महिला ने लिखा था कि उसने अपने पति को एक चैटबॉट ऐप पर एनीमे-स्टाइल महिला से चोरी-छिपे चैटिंग करते पकड़ा था।

Related articles

Tata Nexon August Offer: टाटा नेक्सन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, इस महीने खरीदने का सुनहरा मौका

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 में अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बेहतरीन ऑफर निकाला है. इस...

Kseniya Alexandrova Death: रूसी मॉडल क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा का निधन, कार एक्सीडेंट के बाद 30 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फेमस मॉडल और 2017 की वाइस-मिस रूस क्सेनिया एलेक्जेड्रोवा की कार एक्सीडेंट के कुछ दिन बाद ही निधन...

Ganesh Chaturthi 2025: घर पर ऐसे बनाएं इको-फ्रेंडली गणपति, जानें आसान तरीका और तैयारी के टिप्स

गणेश चतुर्थी 2025 का त्योहार इस साल 27 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस...

रोजाना बादाम खाने से कम हो सकता है ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, स्टडी में हुआ खुलासा

बादाम को सुपरफूड कहा जाता है और इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। कई लोग...