Homeन्यूज़Bihar Election 2025: वोट चोरी पर राहुल गांधी का आरोप – "ये सिर्फ घोटाला नहीं, जनता के साथ धोखा"

Bihar Election 2025: वोट चोरी पर राहुल गांधी का आरोप – “ये सिर्फ घोटाला नहीं, जनता के साथ धोखा”

Date:

Share post:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव में वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि इस कथित चोरी के सबूत उनके पास मौजूद हैं और इसके पांच अलग-अलग तरीके भी उन्होंने बताए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) प्रक्रिया भी इसी मामले से जुड़ी है।


उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, “चुनाव आयोग जानता है कि हमने उनकी चोरी पकड़ ली है, इसलिए SIR लाया गया है।” राहुल ने चेतावनी दी कि “वक्त बदलेगा और जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी।” कांग्रेस नेता का यह बयान आगामी चुनावी माहौल को और गरमा सकता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दावा करते रहे हैं कि चुनाव में गड़बड़ हो रही है. इसी के चलते अब राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर सबूत पेश किए हैं. जहां बिहार के SIR का मुद्दा विपक्ष उठा रहा है. इसी बीच राहुल गांधी ने बिहार की वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर कहा, यह SIR “INSTITUTIONALISE चोरी” है. कांग्रेस नेता ने साथ ही वोट चोरी पर कहा, वक्त बदलेगा, सजा मिलेगी।

“हमें लगा कुछ न कुछ गलत हो रहा है”

कांग्रेस सांसद ने कहा, मुझे याद है उत्तराखंड में हम चुनाव हारे, बाद में मैंने उम्मीदवार से पूछा कि जहां रोड शो हुआ था वहां जाके देखिए हमें कितने वोट मिले. हजारों लोग आए थे पोलिंग बूथ में किसी ने वोट नहीं किया. यह असंभव था. इसके बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नतीजे आए. हमें लगा कुछ न कुछ गलत हो रहा है. 2018 में मध्य प्रदेश में चुनाव हो रहा है, हम जीतते हैं, हमारी सरकार चोरी हुई थी. 2023 में चुनाव होता है. मैंने अपनी आंखों से भारत जोड़ो यात्रा में देखा भयंकर सत्ता-विरोधी भावना थी, लेकिन हमें 65 सीट मिलती है. बिल्कुल असंभव, ऐसा हो ही नहीं सकता।

जांच ने 5 तरह की चोरी पकड़ी है

  1. डुप्लिकेट वोटर-11,965
  2. फेक एड्रेस- 40,009
  3. एक ही पते पर कई सारे वोटर- 10,452
  4. इनवेलिड फोटो- 4,132
  5. फोर्म 6 का गलत इस्तेमाल-33,692

EC- बीजेपी मिलकर कर रहे चोरी

राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर कहा, चुनाव में 6,59,826 वोटर थे उस में से 1 लाख चोरी के थे. सच्चाई यह है कि भारत में चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं. यह पूरा का पूरा सबूत ब्लैक एंड व्हाइट में आज हम ने आपको दिया है. चुनाव आयोग जानता है कि हम ने उनकी चोरी पकड़ ली है. इसीलिए SIR आया है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, यह SIR INSTITUTIONALISE चोरी है. चुनाव आयोग खुलकर, बिना डरे, बीजेपी के साथ मिलकर चोरी कर रहा है. यह जो SIR है इसका लक्ष्य गरीबों का जो हक है उनका वोट जो है , उनसे चोरी करने का है. इस पूरी इन्वेस्टिगेशन में हमने वोटर्स को बढ़ते हुए देखा है मगर जितने वोटर्स जुड़ते हैं शायद उससे ज्यादा वोटर्स हटाए जाते हैं. मैं चुनाव आयोग और इलेक्शन के अधिकारियों को साफ कह रहा हूं आप जो कर रहे हो, गलत कर रहे हो, यह देश के खिलाफ, यह मत भूलिए टाइम आएगा, हम आपको पकड़ेंगे।

Related articles

Skin Benefits Of Matcha: सारा तेंदुलकर से धनाश्री तक… जानें माचा टी के ब्यूटी फायदों के बारे में

जापानी ग्रीन टी माचा इन दिनों हेल्थ और ब्यूटी वर्ल्ड में ट्रेंड में है, और इसकी दीवानगी सेलेब्स...

WI vs PAK 1st ODI: बदला लेने को तैयार वेस्टइंडीज, जानें कब और कहां देखें पहला वनडे लाइव

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज (शुक्रवार) से हो रहा है।...

Amit Shah in Bihar: सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के लिए अमित शाह ने किया भूमि पूजन, नीतीश कुमार भी रहे शामिल

बिहार के सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में एक अहम...

Gold Price Hike: ट्रंप का टैरिफ बम! 10,000 रुपये तक महंगा हो सकता है सोना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए गोल्ड टैरिफ फैसले ने वैश्विक बाजार में हलचल मचा दी है। जानकारों...