HomeमनोरंजनWar 2 vs Coolie Clash: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की जंग, 20 साल पुराना YRF का प्लान फिर...

War 2 vs Coolie Clash: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की जंग, 20 साल पुराना YRF का प्लान फिर करेगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका!

Date:

Share post:

बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज़ होती रहती है। हर शुक्रवार फिल्मों के लिए बेहद खास होता है। शुक्रवार को ही फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का पता चलता है। हाल ही में 14 अगस्त 2025 को कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली है। जिसमें YRF बैनर में बनी फिल्म WAR-2 (वॉर-2) सिनेमाघरों में 14 अगस्त को ही रिलीज़ होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जुनियर NTR और कियारा आडवाणी शामिल है।

वॉर-2 फिल्म लोगों के लिए काफी स्सपेंस होने वाली है क्योंकि यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है और इस फिल्म में लोगों को ज़बरदस्त एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा। इसी फिल्म के कॉमपिटीशन में साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म “कुली” भी आ रही है। इन दोनों फिल्मों में काफी तगड़ा क्लेश होने वाला है।

यह दोनों फिल्म बिग-बजट फिल्म है। इस फिल्म में आपको ऋतिक रोशन और जुनियर NTR के बीच तगड़ा वॉर देखने को मिलेगा। पर दोनों के बीच एक डांस फेस ऑफ भी होगा। इस डांस नंबर के लिए लोगों के बीच तगड़ा बज बना हुआ है। इस गाने की पहली झलक इस हफ्ते रिलीज की जाएगी। अब पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि आदित्य चोपड़ा का बड़ा प्लान तैयार है।

War 2 के लिए कौन सा प्लान तैयार?

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के डांस फेस ऑफ पर हर किसी के लिए निगाहें हैं। नॉर्थ से लेकर साउथ तक माहौल बना है। ऐसे में आदित्य चोपड़ा और बज क्रिएट करना चाहते हैं। और गाने को पहले ही रिलीज करने के प्लान में नहीं है। ताकी लोग इसके लिए थिएटर पहुंचे। वो पूरा प्लान बना रहे हैं कि यह गाना लोगों को फिल्म देखने पर मजबूर कर सकता है। हालांकि, यह आदित्य चोपड़ा की क्लासिक स्ट्रेटजी है। जिसे वो पहले भी अपनी फिल्मों के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं। साथ ही यह काम भी आई थी।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...