Homeख़ेलOval Test: DSP ही नहीं, ASP से भी हारा इंग्लैंड, ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा

Oval Test: DSP ही नहीं, ASP से भी हारा इंग्लैंड, ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा

Date:

Share post:

ओवल टेस्ट में आपने तेलंगाना के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी  सिराज की धार और रफ्तार देखी. फिर उससे जो चमत्कार हुआ वो भी देखा. मगर इंग्लैंड को हार सिर्फ DSP साहेब की मार से ही नहीं मिली है. बल्कि, उस पर ‘ASP’ का भी कड़क हाथ पड़ा है. अब आप सोच रहे होंगे कि DSP के बाद ये ‘ASP’ कौन आ गया? इसका मतलब एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस से नहीं बल्कि टीम इंडिया के त्रिदेव से है. उन तीन से है, जिन्होंने ओवल की पिच पर इंग्लैंड के 20 विकेट उखाड़कर भारत की जीत का डंका पीटा है. ‘ASP’ से मतलब आकाश दीप, सिराज और प्रसिद्ध से है।

आकाश दीप की 66 रन की पारी

ओवल टेस्ट में आकाश दीप सिराज और प्रसिद्ध की तरह गेंद से उतने सफल नहीं हुए. मगर, दूसरी पारी में उनके बनाए 66 रनों को भला कौन भूल सकता है? कप्तान शुभमन गिल ने तो उन 66 रनों की तुलना शतक से की है. उन्होंने कहा है कि नाइट वॉचमैन के तौर पर आकाश दीप के बनाए वो रन हमारे लिए किसी बल्लेबाज के बनाए शतक की तरह हैं. चौथे नंबर पर उतरकर आकाश दीप ने सिर्फ 66 रन बनाए नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन भी जोड़े थे. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 66 रन बनाकर आकाश दीप दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उनके इस योगदान ने भारत को इंग्लैंड के सामने 374 रन की चुनौती रखने में बड़ी मदद की।

सिराज के बारे में जितना कहा जाए कम है. वो एक फाइटर की तरह लड़े. लंबे-लंबे स्पेल डाले. तब तक दम नहीं लिया, जब तक ओवल टेस्ट खत्म नहीं हो गया. इंग्लैंड की ताबूत में भारत की जीत पर मुहर लगाने वाला आखिरी कील उन्होंने ही ठोका. सिराज ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के 9 विकेट अकेले उखाड़े. पहली पारी में उन्होंने 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मैच में गेंद से बरपाए इस कहर का सिराज को इनाम भी मिला। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिराज सिर्फ नाम के ही नहीं बल्कि असली DSP भी हैं. वो तेलंगाना पुलिस में DSP हैं, जिसने ओवल टेस्ट में उनके कमाल के प्रदर्शन को सलाम किया है। मैच के बाद जिस राज्य की पुलिस ने इन दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन को सलाम किया, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—“हमारे DSP और ASP पर हमें गर्व है, जिन्होंने ओवल में भारत का मान बढ़ाया।” भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और घरेलू फैंस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी। https://x.com/TelanganaCOPs/status/1952373007575666984

Related articles

Uttarkashi Cloudburst Live Update: धराली में फिर आया उफान, मकान और होटल मलबे में तब्दील

गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो...

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज, कम बजट में होगा खास सेलिब्रेशन

रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक इमोशनल...

Car Safety Tips: कार में AC चलाकर सोना पड़ सकता है भारी, जानें क्यों होती है मौत और बचाव के उपाय

गर्मियों में कई लोग सफर के दौरान कार में AC चलाकर सोने की आदत रखते हैं, लेकिन ये...

हंसिका मोटवानी की शादी टूटी, 2 साल में तलाक की अटकलें तेज, डिलीट की वेडिंग फोटोज

हंसिका मोटवानी बचपन से ही अभिनय की दुनिया का हिस्सा रही हैं और वे कई टीवी शोज और...