HomeमनोरंजनDhadak 2 Box Office: 3 दिन में ‘धड़क 2’ का फीका प्रदर्शन, ओपनिंग वीकेंड पर कमाई ने किया निराश

Dhadak 2 Box Office: 3 दिन में ‘धड़क 2’ का फीका प्रदर्शन, ओपनिंग वीकेंड पर कमाई ने किया निराश

Date:

Share post:

शाज़िया इक़बाल निर्देशित और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश हुआ और साथ ही इसे अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा से भी टक्कर मिल रही है. वहीं तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल के रीमेक ‘धड़क 2’ से काफ़ी उम्मीदें थीं वहीं फिल्म को ज़्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिला था हालांकि इसकी शुरुआत धीमी रही वहीं शनिवार को  इसकी कमाई में मामूली तेजी देखी गई. चलिए जानते हैं धड़क 2 ने तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कुछ हद तक उत्सुकता जरूर थी, लेकिन पहले वीकेंड के कलेक्शन ने निर्माताओं को निराश कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में मात्र 12-13 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। फिल्म ने शुक्रवार को करीब 3.5 करोड़, शनिवार को 4 करोड़ और रविवार को लगभग 5 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का ओपनिंग वीकेंड औसत से भी कम रहा है।

जहां पहली ‘धड़क’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, वहीं ‘धड़क 2’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है। क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म की कहानी और माउथ पब्लिसिटी इसके कलेक्शन पर बड़ा असर डाल रही है। अब फिल्म का भविष्य पूरी तरह से वीकडे की कमाई पर निर्भर करेगा। अगर कलेक्शन में गिरावट जारी रही, तो ‘धड़क 2’ को फ्लॉप करार दिया जा सकता है।

‘धड़क 2’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘धड़क 2’, 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ का स्प्रीचुअल सीक्वल है. फिल्म की कहानी और तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. फिल्म की शुरुआत फीकी हुई थी वहीं वीकेंड पर इतने रफ्तार तो बढ़ाई लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो,

  • ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
  • दूसरे दिन फिल्म ने 7.14 फीसकी की तेजी के साथ 3.75 करोड़ कमाए
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
  • इसी के साथ ‘धड़क 2’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 11.50 करोड़ रुपये हो गई है।

‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी
‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म की परफॉर्मेंस निराशाजनक है. यहां तक कि रविवार की छुट्टी पर भी इसकी कमाई में खास तेजी नहीं आई. ये फिल्म तीन दिन में महज 11 करोड़ कमा पाई है, वहीं इसके साथ रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने तीन दिन में 24 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है।

यहां तक कि धड़क 2 तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी सैयारा से भी पिछड़ गई. सैयारा ने 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 8 करोड कमाए. जबकि नई रिलीज धड़क 2 संडे को 4.25 करोड़ ही कमा पाई। इससे तस्वीर साफ है कि लोग सैयारा की लव स्टोरी से जुड़ पाए है लेकिन धड़क 2 की लव स्टोरी ऑडियंस को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकडेज में ‘धड़क 2’ कैसा परफॉर्म कर पाती है।

Related articles

Mahavatar Narsimha की स्क्रीनिंग में बड़ा हादसा, थिएटर की सीलिंग गिरने से 3 लोग घायल

महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक एनिमेटेड पौराणिक फिल्म होने के बावजूद इसे हर...

Fashion Tips: इन 5 रंग के कपड़ों में दिखें स्लिम और स्टाइलिश, हर कोई मुड़-मुड़कर देखेगा

हर कोई चाहता है कि हमारा लुक अच्छा लगे और जब कोई हमें देखे तो बस देखता रहे....

Hair Care Tips: महंगे हेयर बोटॉक्स को कहें अलविदा, घर पर इन बीजों से बनाएं नैचुरल हेयर जेल

आजकल लोग हेयर बोटॉक्स, केराटिन और स्मूदनिंग ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, ताकि बाल स्मूद, शाइनी...

Amla Benefits: रोजाना एक आंवला खाने से मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे, डायटिशियन ने बताए हेल्थ सीक्रेट्स

आंवला यानी इंडियन गूजबेरी न सिर्फ स्वाद में खट्टा-मीठा होता है बल्कि यह सेहत के लिए भी किसी...