HomeमनोरंजनDhadak 2 Review: जातिवाद और प्यार की टकराहट, ‘धड़क’ से बेहतर पर ओरिजिनल से कमज़ोर

Dhadak 2 Review: जातिवाद और प्यार की टकराहट, ‘धड़क’ से बेहतर पर ओरिजिनल से कमज़ोर

Date:

Share post:

सिनेमा अक्सर मनोरंजन का जरिया होता है, लेकिन कुछ फिल्में हमें आईना दिखाती हैं. ‘धड़क 2’ उन्हीं में से एक है. अगर दलित होता तो बच जाता, कोई छूता तक नहीं…इस फिल्म का ये शुरुआती डायलॉग ही सदियों के दर्द को समेट लेता है. ये लाइन सुनते ही सीधे दिल पर चोट लगती है. लेकिन क्या फिल्म इस चोट को बरकरार रख पाती है? क्या ये सच में उस दर्द को महसूस करवा पाती है, जिसे सदियों से एक बड़े तबके ने झेला है? शायद नहीं. और इसी ‘शायद’ में धड़क 2 की पूरी कहानी छिपी है। ये एक ऐसी फिल्म है जो बोलना तो बहुत कुछ चाहती है, लेकिन कई जगह अपनी ही आवाज में खो जाती है।

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बार फिर प्यार और जातिवाद की खाई को पर्दे पर लाती है। हालांकि यह फिल्म पहली ‘धड़क’ से बेहतर इमोशनल कनेक्शन बनाने में सफल होती है, लेकिन ओरिजिनल मराठी फिल्म ‘सैराट’ जितनी दमदार नहीं लगती।

कहानी

ये कहानी है नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि (तृप्ति डिमरी) की. दोनों एक ही लॉ कॉलेज में पढ़ते हैं, एक ही क्लास में बैठते हैं. लेकिन उनके बीच एक ऐसी गहरी खाई है जो दिखती नहीं, पर हर पल महसूस होती है. इस खाई के चलते ही नीलेश को अपना उपनाम ‘अहिरवार’ छिपाकर रखना पड़ता है, क्योंकि ये उसकी ‘निचली जाति’ की पहचान है. वहीं विधि एक ‘ऊंची जाति’ के ब्राह्मण परिवार से है, जिसे कभी अपनी जाति के बारे में सोचना भी नहीं पड़ा.

फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के युवक-युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने प्यार के लिए समाज और जातिवाद से लड़ते हैं। शाजिया इकबाल का डायरेक्शन फिल्म को रियलिस्टिक टोन देता है, वहीं सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है।

धड़क 2 एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर बनी है. ये फिल्म हमें बताती है कि कैसे आज भी कुछ लोग अपनी जाति के कारण लगातार अपमानित होते हैं, उन पर गंदगी फेंकी जाती है और उन्हें मारा-पीटा जाता है. नीलेश का किरदार धीरे-धीरे इस अपमान के खिलाफ खड़ा होता है. उसका ‘मारो या मरो’ का नारा उसकी मजबूरी बन जाता है. इस संघर्ष में उसकी मां और कॉलेज के प्रिंसिपल का साथ उसके हौसले को और बढ़ा देता है।

कैसी है ये फिल्म?

ये फिल्म तमिलनाडु की सुपरहिट ‘Pariyerum Perumal’ से प्रेरित है. फिल्म में जब नीलेश अपनी दुनिया विधि को दिखाता है — कैसे उसकी मां को अपनी आवाज उठाने पर पुलिस वाला थप्पड़ जड़ देता है, कैसे पानी का इस्तेमाल करने की वजह से उसके कुत्ते को बेरहमी से मारा जाता है, तब फिल्म कुछ पल के लिए असली और गहरी लगती है. रही बात नीलेश विधि के प्यार की, तो इन दोनों के बीच प्यार तो पनपता है, लेकिन ये प्यार भी कहीं-कहीं जगह पर थोपा हुआ सा लगता है. धड़क 2 की कहानी सिर्फ दो प्रेमियों की नहीं, बल्कि उस पूरे समाज की है जो आज भी जाति की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है.

हालांकि, फिल्म का दूसरा हाफ थोड़ा लंबा और प्रेडिक्टेबल लगता है। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी कहानी को सहारा देते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स उतना असरदार नहीं लगता जितना ‘सैराट’ में था। कुल मिलाकर, ‘धड़क 2’ एक बार जरूर देखी जा सकती है, खासकर अगर आपको सोशल इश्यू बेस्ड लव स्टोरीज पसंद हैं। अगर आप कुछ नया और रोमांटिक फिल्म देखना चाहते है तो , धड़क-2 फिल्म देख सकते है।

Related articles

Siraj Bumrah Emotional Conversation: भइया आप क्यों जा रहे हो?” सिराज ने पूछा बुमराह से, जवाब ने किया भावुक

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. उनके होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी...

PM Modi In Kashi: महादेव के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल, 2183 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को...

प्राइवेट नौकरी करने वालों पर बढ़ रहा हेल्थ रिस्क, 20% लोग डायबिटीज के शिकार

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों की लाइफस्टाइल बेहद खराब होती है, लेकिन एक नई रिपोर्ट सामने आई...

India vs England 5th Test Day 2: टीम इंडिया 224 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बनाई।

लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे...