जल्द ही सिनेमाघरोंं में आने वाले दिनों में कई फिल्में दस्तक देने वाली है। सैयारा फिल्म का क्रेज़ अब खत्म होता हुआ दिख रहा है। वही जल्द ही अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म “सन ऑफ सरदार-2” सिनेमाघरों पर रिलीज़ होने वाली है। लेकिन एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दे दी है जिसके चलते अजय देवगन की फिल्म भी खतरे में पड़ती और फिर फ्लॉप होती नज़र आ रही है।
Ajay devgn Son Of Sardaar 2 जुलाई की जंग बेहद दिलचस्प होती जा रही है. इधर ‘सैयारा’ उम्मीद से भी कई ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर रही है। तो उधर एक छोटे बजट की साउथ फिल्म छा गई है। ‘सैयारा’ के चक्कर में अपनी फिल्म की तारीख बदलने पर मजबूर हुए अजय देवगन फिर फंस गए हैं। आखिर अब क्या हुआ? जो ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए खतरा बन सकता है।
‘सैयारा’ दुनियाभर में अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और अब भी 9 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत पकड़ बनाए हुए है। वहीं, कुछ दिन पहले रिलीज हुई साउथ की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, जो महज 4 करोड़ रुपये में बनी थी, भारत में उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिससे अजय देवगन की फिल्म पर काफी असर पड़ेगा।
इस बॉक्स ऑफिस टक्कर का सबसे ज्यादा असर पड़ता दिख रहा है अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘Son Of Sardaar 2’ पर। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया। अब मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर शो मिलने की रेस में फिल्म फंसती नजर आ रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ की पकड़ अगस्त में भी बनी रहती है, तो अजय देवगन की फिल्म के शुरुआती कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ सकता है।
रिलीज से पहले कहां फंस गए अजय?
दरअसल अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक फ्रेंचाइजी फिल्म है. तो रिपोर्ट के मुताबिक, PVR INOX फिलहाल टोटल शोकेसिंग का 60 परसेंट हिस्सा मांग रहे हैं. हालांकि, एग्जीबिटर्स 35 परसेंट से ज्यादा शो देने को तैयार नहीं हैं. वहीं कुछ सिंगल स्क्रीन्स हर दिन दो शोज देने पर सहमत हुए हैं. वहीं नॉन नेशनल चेन्स भी 35 परसेंट शोज से ज्यादा देने में सहमत नहीं है. जिसके चलते पीवीआर INOX वाले नाराज हैं.
फिलहाल जो शोकेसिंग प्लान है, वो नॉन-नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स में ‘सैयारा’ और महावतार को फेवर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘धड़क 2’ की टीम पहले दिन लगभग 1000 स्क्रीन पर रिलीज के लिए लड़ाई लड़ रही है. हालांकि, मामला ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ फंस रहा है. यह एक बड़ी फिल्म, जो 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करने का टारगेट बना रहे हैं. लेकिन हालात देखते हुए 2500 स्क्रीन तक मामला बन सकता है।