Homeन्यूज़Bihar Politics: बिहार SIR विवाद पर कंगना रनौत बोलीं, ‘घुसपैठिए बेनकाब होंगे, विपक्ष सिर्फ शोर मचा रहा है’

Bihar Politics: बिहार SIR विवाद पर कंगना रनौत बोलीं, ‘घुसपैठिए बेनकाब होंगे, विपक्ष सिर्फ शोर मचा रहा है’

Date:

Share post:

बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल इस प्रक्रिया को लेकर लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी बीच अब मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है। कंगना रनौत ने बयान देते हुए कहा कि इस तरह की प्रक्रिया कोई नई नहीं है।

वही कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर कहा है कि,“कांग्रेस ने भी 20-25 बार ये प्रोसेस किया है। इससे पता लगेगा कि कौन-कौन बाहर से घुसपैठ कर यहां बस गए हैं। किसे वोट देने का अधिकार है और किसे नहीं, ये साफ हो जाएगा।” कंगना के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। जहां विपक्ष SIR को लेकर सरकार पर हमलावर है, वहीं बीजेपी इसे सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए जरूरी बता रही है।

कंगना रनौत ने आगे कहा, मुझे जो अनुमान है उसके हिसाब से बहुत सालों से यह हुई नहीं है. तो इसकी तो हमें खुद डिमांड करनी चाहिए. इससे सामने आएगा कि कौन इस देश के नागरिक हैं, कौन जो बाहर से घुसपैठिए आकर यहां बसे हुए हैं. किस-किस को यहां पर वोट देने का अधिकार नहीं है. किस-किस को अधिकार है. तो अगर सरकार यह पता करती है जोकि एक संवैधानिक प्रक्रिया है, इसको अगर सरकार कर रही है तो इसमें इनको क्यों तकलीफ हो रही है. साथ ही विपक्ष लगातार पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रहा है. सांसद ने इस पर कहा, पारदर्शिता के लिए ही यह सरकार यह काम कर रही है।

65 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

बिहार में चुनाव नजदीक है. इसी बीच वोटर लिस्ट रीविजन जहां एक तरफ किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष इसको लेकर हमलावर है और लगातार सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. विपक्षी दलों का आरोप है कि इससे कुछ वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं बीजेपी इसे लोकतांत्रिक सुधार की दिशा में जरूरी कदम बता रही है. हालांकि, इसी बीच रविवार को चुनाव आयोग ने बिहार में SIR के पहले चरण का अंतिम आंकड़ा जारी किया है. इसके तहत, बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता हैं. साथ ही 65 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए हैं. जिनके नाम हटाए गए हैं, उनमें मृत, विस्थापित और विदेशी वोटर शामिल हैं।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...