HomeमनोरंजनTV के ‘भाई-बहन’, जो एक-दूजे के प्यार में डूबे और कर ली सगाई, दूसरी शादी टूटने के बाद एक्टिंग...

TV के ‘भाई-बहन’, जो एक-दूजे के प्यार में डूबे और कर ली सगाई, दूसरी शादी टूटने के बाद एक्टिंग छोड़ कपड़े बेच रहीं एक्ट्रेस

Date:

Share post:

फिल्मों और टीवी के सेट पर कई सारी लव स्टोरी की शुरुआत हुईं है. ऐसे कई स्टार्स हैं, जो काम के दौरान अपने को-स्टार्स को दिल दे बैठे. कुछ आज भी साथ जिंदगी बिता रहे हैं, तो कुछ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. आज ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जो अपने ऑनस्क्रीन भाई को दिल दे बैठीं. रिश्ता टूटा और दूसरी शादी भी नहीं चली. अब कपड़े बेच रही हैं।

जी हां, हम बात कर रहे है टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की. वह अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. महज 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस की पहली शादी हुई थी. दोनों के बीच काफी दिक्कतें हुईं, जिसके बाद रिश्ता चल नहीं पाया और आखिर में 2016 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था. हालांकि, दूसरी शादी से पहले वो अपने ही को-स्टार के प्यार में पड़ गई थीं.

दरअसल चारू असोपा और नीरज मालवीय एक ही शो में काम करते थे. सीरियल ‘मेरे अंगने में’ दोनों भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे. ऐसे में उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. देखते ही देखते रिश्ता सगाई तक जा पहुंचा. तस्वीरें भी सामने आईं थी. पर दोनों का मामला सेट नहीं बैठा और 2017 में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. साथ ही सगाई भी टूट गई.

पहली शादी टूटने के बाद इस एक्ट्रेस ने दूसरी शादी भी रचाई, उनकी जिंदगी में राजीव सेन की एंट्री हुई. जी हां, वो सुष्मिता सेन के भाई हैं. बॉक्स क्रिकेट लीग में दोनों मिले और वक्त के साथ दोनों को प्यार हो गया. साल 2019 में शादी कर कपल खुशी-खुशी जिंदगी बिताने लगा. जिसके बाद उनकी एक बेटी हुई. लेकिन किस्मत को शायद यह मंजूर नहीं था। दूसरी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए।

एक्टिंग करियर में भी अब इस एक्ट्रेस ने दूरी बना ली है और गुजारे के लिए वह कपड़े बेचने का काम कर रही हैं। हालांकि, बेटी के जन्म से पहले ही उनका रिश्ता कमजोर पड़ना शुरू हो गया था. पर बेटी के जन्म के बाद साथ रहे. सालभर के अंदर अलग होने की खबर आने लगी और एक्ट्रेस बेटी को लेकर राजस्थान में रह रही हैं।

कभी टीवी की चकाचौंध में रहने वाली यह एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों के कलेक्शन को प्रमोट करती दिख जाती हैं। उनकी जिंदगी की यह जर्नी बताती है कि शोहरत और ग्लैमर हमेशा के लिए नहीं होता। मनोरंजन जगत में यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऑनस्क्रीन रिश्ते असल जिंदगी में प्यार में बदल गए। लेकिन इस बार यह कहानी टूटे रिश्तों और संघर्ष की मिसाल बन गई है।

Related articles

NEET PG Admit Card: NEET PG 2025 एडमिट कार्ड जारी, 3 अगस्त को होगी परीक्षा; ऐसे करें डाउनलोड

देशभर के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल...

4 करोड़ में बनी साउथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा,कही प्लॉप न हो जाए ‘Son Of Sardaar 2’

जल्द ही सिनेमाघरोंं में आने वाले दिनों में कई फिल्में दस्तक देने वाली है। सैयारा फिल्म का क्रेज़...

Bihar Election: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आशा-ममता वर्कर्स की सैलरी में बढ़ोतरी

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली आशा...

Bihar Politics: बिहार SIR विवाद पर कंगना रनौत बोलीं, ‘घुसपैठिए बेनकाब होंगे, विपक्ष सिर्फ शोर मचा रहा है’

बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ...