Homeन्यूज़Skin Care Tips: चेहरे पर न लगाएं ये 4 चीजें, डर्मेटोलॉजिस्ट की चेतावनी – स्किन को पहुंचा सकती हैं...

Skin Care Tips: चेहरे पर न लगाएं ये 4 चीजें, डर्मेटोलॉजिस्ट की चेतावनी – स्किन को पहुंचा सकती हैं गहरा नुकसान

Date:

Share post:

ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने की चाहत में लोग अक्सर सोशल मीडिया या इंटरनेट पर वायरल होने वाले घरेलू नुस्खे आजमाने लगते हैं। लेकिन इन नुस्खों में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ चीजें आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।

डर्मेटोलॉजिस्ट्स की मानें तो कुछ ऐसी कॉमन चीजें हैं जिन्हें लोग बेझिझक चेहरे पर लगा लेते हैं, जबकि असल में ये त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीन सकती हैं, रैशेज़, पिगमेंटेशन या एलर्जी पैदा कर सकती हैं। आइए जानें वे 4 चीजें जिनसे बचना बेहद जरूरी है:

1. नींबू का रस (Lemon Juice)

नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा की ऊपरी परत को जला सकता है। धूप में जाने पर इससे फोटोसेंसिटिव रिएक्शन हो सकता है, जिससे स्किन पर लाल निशान और जलन हो सकती है।

2. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

कई लोग इसे स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसकी pH वैल्यू स्किन से बहुत अलग होती है। इससे त्वचा का नैचुरल ऑयल खत्म हो सकता है और स्किन ड्राई व इरिटेटेड हो सकती है।

3. टूथपेस्ट (Toothpaste)

पिंपल्स सुखाने के लिए लोग टूथपेस्ट लगाते हैं, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स जैसे फ्लोराइड और अल्कोहल त्वचा पर जलन और पिगमेंटेशन का कारण बन सकते हैं।

4. रॉ एग वाइट (Raw Egg White)

कई DIY मास्क में इसे लगाया जाता है, लेकिन यह स्किन को संकुचित कर सकता है और बैक्टीरियल इंफेक्शन (जैसे साल्मोनेला) का जोखिम भी बढ़ा सकता है।

डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह:

त्वचा बेहद संवेदनशील होती है और हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है। इसलिए बिना एक्सपर्ट सलाह के कुछ भी चेहरे पर लगाना भारी पड़ सकता है। अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो बेहतर है कि स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट्स चुनें और एक्सपर्ट से सलाह ले.

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...