Homeन्यूज़Black School Rules: एक देश जहां लड़कियां नहीं बना सकतीं पोनीटेल – वजह जानकर चौंक जाएंगे!

Black School Rules: एक देश जहां लड़कियां नहीं बना सकतीं पोनीटेल – वजह जानकर चौंक जाएंगे!

Date:

Share post:

दुनिया के हर कोने में हैरान करने वाली चीजें होती हुई सुनाई देती हैं। जब हमको उनके बारे में पता चलता है, तो लगता है कि हम जहां हैं और जैसे रह रहे हैं वो सबसे बेहतरीन है। आज हम आपको दुनिया के एक देश के ऐसे नियम के बारे में बताएंगे जो कि वहां की फीमेल स्टूडेंट्स पर लागू किया जाता है। चलिए इसके बारे में जानें।

दुनिया भर के देशों में अलग-अलग सांस्कृतिक और सामाजिक नियम देखने को मिलते हैं, लेकिन जापान में लड़कियों के लिए लागू एक अनोखा और विवादास्पद नियम इन दिनों चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान के कई स्कूलों में छात्राओं को पोनीटेल (चोटी/जुड़ा) बनाने की अनुमति नहीं है।

महिलाओं में अपने बालों के प्रति बहुत प्यार होता है, लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर महिलाओं के चोटी बांधने पर ही प्रतिबंध है. कहते हैं कि वहां पर ऐसा करने से पुरुषों में यौन उत्तेजना होती है.

इसके अलावा वहां पर मोजों की लंबाई से लेकर अंडरवियर के रंग तक के लिए भी नियम तय किए गए हैं. स्कूलों में लड़कियों को सफेद अंडरवियर पहनने की इजाजत है.

कहा जाता है कि ऐसा इसलिए है, ताकि वो उनकी ड्रेस से मैच करे और कलर दिखाई न दे. वहीं चोटी रखने को लेकर जापान में नियम है फीमेल स्टूडेंट्स को चोटी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे उनकी गर्दन का पिछला हिस्सा खुला रहता है. गर्दन का पिछला हिस्सा खुला रहने से पुरुष यौन उत्तेजना महसूस करते हैं. जापान के स्कूलों में लड़कियां चोटी के अलावा अपने बालों पर कलर भी नहीं करा सकती हैं.

लड़कियों के बालों का जो भी रंग है, वैसा ही रखे जाने का नियम तय है. या तो सिर्फ काला रंग कराए जाने की अनुमति है. वहीं जापान में साल 2020 में चोटी न बनाने के नियम पर फुकुओका के स्कूलों में इसको लेकर सर्वे भी किया गया था.

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...