Homeटेक-गैजेट्सSmart TV To Computer: अब TV बनेगा कंप्यूटर! सिर्फ ₹599 में Jio लाया JioPC, मिलेगा वर्चुअल डेस्कटॉप का कमाल

Smart TV To Computer: अब TV बनेगा कंप्यूटर! सिर्फ ₹599 में Jio लाया JioPC, मिलेगा वर्चुअल डेस्कटॉप का कमाल

Date:

Share post:

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर कुछ नया और डिजिटल इंडिया की दिशा में कुछ नया लेकर आई है। अब जियो ने JioPC नाम की वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस लॉन्च की है। ये आपके स्मार्ट टीवी को कंप्यूटर में बदल सकती है, वो भी बिना महंगे लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदे. यहां जानें कि जियो पीसी क्या है और ये कैसे काम करेगा।

रिलायंस जियो ने एक और इनोवेटिव तकनीक के जरिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है। कंपनी ने हाल ही में JioPC नामक एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस लॉन्च की है, जिसकी मदद से स्मार्ट टीवी को कंप्यूटर में बदला जा सकता है। इस सर्विस की शुरुआती कीमत मात्र ₹599 है, जो इसे बेहद किफायती और आम जनता के लिए सुलभ बनाती है।

क्या है JioPC?

JioPC एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जो इंटरनेट के जरिए यूजर्स को क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर एक्सेस देती है। इसे यूज़ करने के लिए आपको किसी हार्डवेयर की जरूरत नहीं है। बस एक स्मार्ट टीवी, कीबोर्ड, माउस और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी। यह खासकर छात्रों, छोटे व्यापारियों और वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। जिसमें आपका काम इंटरनेट के जरिए क्लाउड में होता है। बस आपको Jio Set-Top Box, Jio Fiber या Jio AirFiber कनेक्शन, एक कीबोर्ड और माउस की जरूरत होगी।

इससे किसी भी व्यक्ति को लेपटॉप की ज़रुरत नही होगी। अब आप जियो पिसी पैक के ज़रिए आप अपने घर के स्मार्ट टीवी को ही लेपटॉप में कंवर्ट कर सकते है और उसी में काम कर सकते है। चाहे वह माइक्रोसॉफ्ट में एक्ससलशिट बनाना हो या फिर इंटरनेट सर्चिंग। आप टीवी में ही लेपटॉप जैसी सारी सुविधा पा सकते है।

JioPC के फीचर्स:

  • क्लाउड बेस्ड विंडोज-लुक इंटरफेस
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे एप्लिकेशन का सपोर्ट
  • डेटा स्टोरेज के लिए क्लाउड स्पेस
  • फास्ट इंटरनेट एक्सेस के साथ सेफ और सिक्योर सिस्टम
  • बिना लैपटॉप या CPU के चलता है, सिर्फ स्मार्ट टीवी से ऑपरेट करें
  • कीबोर्ड और माउस सपोर्ट के साथ फुल कंप्यूटर एक्सपीरियंस

अगर इंटरनेट चला गया तो?

JioPC पूरी तरह इंटरनेट से चलता है। अगर नेट 15 मिनट के अंदर वापस आ गया, तो आपका सारा डेटा वापस मिल जाएगा.लेकिन 15 मिनट से ज्यादा की डिसकनेक्टिविटी पर सिस्टम ऑटोमैटिक शटडाउन हो जाएगा और सेव नहीं किया गया डेटा डिलीट हो सकता है।

कितना पावरफुल है JioPC?

8 GB वर्चुअल RAM, 100 GB क्लाउड स्टोरेज, Ubuntu Linux ऑपरेटिंग सिस्टम, सेटअप स्टूडेंट्स और वर्क फ्रॉम होम यूजर्स के लिए काफी हो सकता है.

क्या हैं जियो पीसी के प्लान्स की कीमत?

  1. JioPC के लिए फिलहाल कुल पांच सब्सक्रिप्शन प्लान्स अवेलेबल हैं. सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 1 महीने की है. इस प्लान में यूजर को 8GB वर्चुअल RAM और 100GB क्लाउड स्टोरेज के साथ अनलिमिटेड यूज करने की सुविधा मिलती है.
  2. इसके बाद 999 रुपये वाला प्लान है, जो 2 महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है और इसमें भी वही फीचर्स मिलते हैं जो पहले वाले प्लान में हैं. इसमें भी 8GB RAM, 100GB स्टोरेज और अनलिमिटेड यूज करने का मौका मिल रहा है.
  3. तीसरा प्लान 1499 रुपये का है. ये फिलहाल एक ऑफर की तरह पेश किया गया है. इसमें यूजर को 4 महीनें के लिए JioPC की सर्विसेस मिलती हैं, इस प्लान में 8GB RAM, 100GB स्टोरेज मिल रहा है. इसे आप अनलिमिटेड यूज कर सकते हैं.
  4. चौथा ऑप्शन 2499 रुपये वाला प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 8 महीने की है. ये भी 8GB रैम और 100GB स्टोरेज के साथ आता है.
  5. अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो 4599 रुपये वाला प्लान आपके लिए है. इसकी वैलिडिटी 15 महीने है और इसमें भी यूजर को बाकी सभी फीचर्स मतलब 8GB वर्चुअल RAM, 100GB क्लाउड स्टोरेज और अनलिमिटेड यूज के ऑप्शन मिलते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इन सभी कीमतों में GST शामिल नहीं है, यानी आपको टैक्स अलग से देना होगा।

कैसे करें इस्तेमाल?

  1. Jio सेट-टॉप बॉक्स या स्मार्ट टीवी में लॉगइन करें
  2. JioCloud पर जाएं और JioPC सर्विस एक्टिवेट करें
  3. कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करें
  4. अब आप कंप्यूटर जैसा इंटरफेस टीवी पर इस्तेमाल कर सकते हैं

किसके लिए है ये सेवा?

  • छात्र जिन्हें पढ़ाई के लिए कंप्यूटर की जरूरत है
  • फ्रीलांसर और वर्क फ्रॉम होम प्रोफेशनल्स
  • छोटे व्यापारी और दुकानदार
  • घरों में जहां लैपटॉप या पीसी उपलब्ध नहीं है

JioPC डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो आम लोगों को भी तकनीक से जोड़ने का आसान और सस्ता तरीका पेश करता है।

Related articles

Kamika Ekadashi 2025: सावन की पहली एकादशी, व्रत और मंत्रों से मिलेगा शुभ फल

कामनाओं को पूरी करने वाली कामिका एकादशी का व्रत इस वर्ष 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है....

Coldplay के कॉन्सर्ट में खुल गई CEO-HR की ‘सीक्रेट लव स्टोरी’, Kiss Cam ने कर दिया सब एक्सपोज!”

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना वैसे तो आम बात हो गई है। लेकिन ये तब साधारण नहीं रह जाता...

Silent Killer: किचन में मौजूद ये चीजें हैं ‘साइलेंट किलर’, तीसरी तो भारतीयों की सबसे फेवरेट

आपका किचन जहां रोज़ का खाना बनता है, वहीं कुछ ऐसी चीज़ें भी छुपी होती हैं जो धीरे-धीरे...

Waterfalls Near Bengaluru: बेंगलुरु के पास हैं एडवेंचर और सुकून से भरे ये 5 शानदार वॉटरफॉल्स, वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और वीकेंड पर शहर की भीड़-भाड़ और गर्मी से दूर किसी शांत...