कंगना रनौत के साथ आर माधवन की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते है। दोनों ने दो फिल्मों में साथ काम किया और इनकी दोनों पिक्चरें हिट साबित हुई हैं। एक तनु वेड्स मनु (2011) और दूसरी तनु वेड्स मनु का सीक्वल ( 2015)। दोनों ही फिल्मों में कंगना और माधवन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब 10 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर ये जोड़ी वापसी करने जा रही है। कंगना और माधवन ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।
कौन-सी है ये नई फिल्म?
हालांकि फिल्म का टाइटल अभी ऑफिशियल रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह एक इंटेंस थ्रिलर है जिसमें डर, रहस्य और भावनाओं का गहरा खेल देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई और हिमाचल में चल रही है।
क्या बोले कलाकार?
फिल्म के सेट से मिली जानकारी के अनुसार कंगना और माधवन दोनों ही स्क्रिप्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की झलक साझा करते हुए लिखा –“एक दशक बाद एक बार फिर माधवन के साथ काम करना बेहद खास है। यह कहानी हमारे पिछले काम से बिल्कुल अलग है।”
वहीं आर माधवन ने कहा – “कंगना के साथ हमेशा काम करना सीखने जैसा होता है। इस बार दर्शकों को हम एक बिल्कुल नया अनुभव देने वाले हैं।”
डायरेक्शन और टीम
इस फिल्म का निर्देशन एक नवोदित लेकिन थिएटर बैकग्राउंड वाले डायरेक्टर कर रहे हैं, जो इसे एक साइकोलॉजिकल ड्रामा और थ्रिलर के फॉर्म में पेश करने जा रहे हैं। फिल्म में सस्पेंस, ट्विस्ट और विजुअल सिनेमेटोग्राफी का खास ध्यान रखा गया है। फैन्स दोनों की वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग फिल्म सर्कल एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन लगभग एक साल से चल रहा है और अब फिल्मिंग अपने लास्ट स्टेज पर है।
साइकोलॉजिकल थ्रिलर में दिखेगी जोड़ी
प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि यह फिल्म इस कैटेगरी में दर्शकों द्वारा पहले देखी गई किसी भी फिल्म से अलग है. खबरों की मानें तो फिल्म सर्कल को अपनी तरह का पहला साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसके चलते फैन्स में किरदारों और कहानी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। कंगना रनौत और आर माधवन दोनों ही अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इसलिए इस फिल्म की रिलीज के फैन्स बेकरार हैं।