Homeन्यूज़Fashion Tips: परफेक्ट बॉडी शेप चाहिए? स्टाइलिंग के ये 4 गोल्डन रूल्स अपनाएं।

Fashion Tips: परफेक्ट बॉडी शेप चाहिए? स्टाइलिंग के ये 4 गोल्डन रूल्स अपनाएं।

Date:

Share post:

एक परफेक्ट फिगर और स्लीम बॉडी किसे नहीं पसंद होती है। खासतौर पर महिलाएं चाहती हैं को वो हर कपड़ो में अच्छी और पतली दिखें, लेकिन कई बार महिलाएं खुद को स्टाइल करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता। वहीं, कुछ कपड़े उनके बॉडी शेप को खराब दिखाते है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने लिए कपड़े चुनते समय कुछ अहम बातों का ध्यान रखें।

शॉपिंग करते हुए सिर्फ कपड़े का डिजाइन या कलर ही देखना काफी नहीं होता है। वो आपकी बॉडी टाइप पर कैसा दिखेगा ये ध्यान में रखना भी जरूरी है. साथ ही आप उसे किस तरह स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे खुद को स्टाइल कर के आप किसी भी आउटफिट में स्लीम दिख सकती हैं।

बॉडी टाइप को समझें – हर स्टाइल हर बॉडी पर अच्छा नहीं लगता। अपने शरीर के शेप (पियर, ऐपल, ऑवर्टग्लास आदि) को समझें और उसी के अनुसार कपड़े चुनें।

सही फिटिंग का चुनाव करें – बहुत टाइट या बहुत लूज़ कपड़े आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकते हैं। परफेक्ट फिट आपके लुक को तुरंत एलिगेंट बना देता है।

डार्क कलर्स का कमाल – अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो डार्क रंग जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू या डीप ग्रीन ट्राई करें। ये रंग बॉडी को शेप में दिखाते हैं।

वर्टिकल प्रिंट्स और हाई वेस्ट – लंबी दिखने के लिए वर्टिकल प्रिंट्स और हाई वेस्ट बॉटम्स बेहद फायदेमंद हैं। ये आपके शरीर को लंबा और पतला दिखाते हैं।

शेपवियर का करे इस्तेमाल- अगर आप अपना फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं या पतली दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले एक अच्छे से शेप वियर में इंवेस्ट करें. शेपवियर किसी भी बॉडी टाइप को एक अलग ही लुक देता है. अगर आप बॉडीकोन ड्रेस पहन रही हैं तो शेपवियर का इस्तेमाल जरूर करें. वहीं, साड़ी से लेकर अनारकली सूट के नीचे भी आप शेप वियर पहन कर स्लीम लुक पा सकती हैं.

इन सिंपल लेकिन असरदार फैशन टिप्स को अपनाकर आप हर आउटफिट में स्मार्ट और स्लिम लुक पा सकती हैं।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...