Homeन्यूज़Hariyali Teej Mehndi Designs: हरियाली तीज पर रचाएं हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, स्टाइल में दिखें सबसे आगे

Hariyali Teej Mehndi Designs: हरियाली तीज पर रचाएं हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, स्टाइल में दिखें सबसे आगे

Date:

Share post:

हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, व्रत रखती हैं और भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। तीज से एक दिन पहले महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं और एक-दूसरे के साथ झूला झूलती हैं, गीत गाती हैं और त्योहार का पूरा आनंद लेती हैं।

ऐसे में अगर आप भी हरियाली तीज पर कुछ नया और आकर्षक ट्राय करना चाहती हैं, तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। चाहे आप सिंपल डिज़ाइन चाहें या फुल-हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी, इस तीज पर सजने-संवरने का मजा दोगुना हो जाएगा।

हरियाली तीज के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें फूल, पत्तियां और जाली का डिजाइन डाला गया है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. अगर आपको सिंपल और सोबर मेहंदी लगानी है, तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत सुंदर और यूनिक लग रहा है. इसमें कमल का फूल और जाली में बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी सबसे यूनिक लगे, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

अगर आपको एकदम सिंपल मेहंदी लगानी है, तो इस डिजाइन को अपने फोन में सेव कर सकती हैं. इसे घर पर बनाना भी काफी आसान है और ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. इसमें गोला बनाकर आसपास पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. जो बहुत ही क्लासिक लग रहा है।

नई नवेली दुल्हन या फिर अगर आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है, तो आपके लिए यह डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा। इसमें बहुत से डिजाइन का बारीकी से डाला गया है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है। शादी या फिर खास मौके के लिए मेहंदी का ये डिजाइन भी बेस्ट रहेगा।

मेहंदी का ये डिजाइन कुछ यूनिक और सुंदर लग रहा है. आप भी हरियाली तीज पर इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। घर पर इस तरह का डिजाइन लगाना भी आसान रहेगा. इसके डिजाइन में आप अपने मुताबिक थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...