Homeन्यूज़Tennis Player Killed: लोगों के तानों से टूटा पिता, बेटी राधिका की गोली मारकर की हत्या, सामने आई चौंकाने...

Tennis Player Killed: लोगों के तानों से टूटा पिता, बेटी राधिका की गोली मारकर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Date:

Share post:

दंगल फिल्म का एक मशहूर डायलॉग तो आपने सुना ही होगा कि ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’। इस डायलॉग को हरियाणा की बेटी नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने साबित भी किया। राधिका यादव अभी तक 18 गोल्ड मेडल जीत चुकी थीं लेकिन, उसे क्या पता था कि उसके पिता ही उसके सपनों को चकनाचूर कर देंगे।

दरअसल, गुरुवार (10 जुलाई 2025) को राधिका घर पर खाना बना रही थी, इसी दौरान उसके पिता ने पीछे से गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया गया वारदात के दौरान राधिका की मां भी घर पर ही थी। आइए आपको बताएंगे कि पिता ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को क्यों अंजाम दिया है? 

घटना गुरुग्राम के एक निजी अपार्टमेंट में हुई, जहां राधिका अपने माता-पिता के साथ रहती थी। राधिका टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी और अपने बलबूते एकेडमी भी चला रही थी। हत्या के बाद आरोपी पिता दीपक यादव को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था क्योंकि लोगों से बार-बार ताने सुनने पड़ते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहा है

Insta Reel या एकेडमी का दबाव?

राधिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी और टेनिस के साथ-साथ फिटनेस से जुड़े कंटेंट बनाती थी। वहीं पिता चाहता था कि वह एकेडमी बंद करे और ‘सामान्य’ जीवन बिताए। पुलिस के अनुसार, पिता को यह भी लगता था कि राधिका की सोशल मीडिया गतिविधियां उनकी इज्जत पर असर डाल रही हैं।

मानसिक तनाव और असुरक्षा बना कारण:

दीपक यादव एक समय खुद भी टेनिस कोच रह चुका था, लेकिन उम्र और आर्थिक स्थिति ने उसे पीछे छोड़ दिया। बेटी की सफलता से समाज में उसकी तुलना शुरू हो गई और वह भीतर ही भीतर घुटने लगा। इसी मानसिक दबाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

Related articles

Share Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल! TCS के कमजोर रिजल्ट ने गिराया सेंसेक्स, 500 अंक से ज्यादा की गिरावट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो हरे निशान में हुई, लेकिन कुछ ही...

Shiv Bhakti Song: सावन की शुरुआत पर रिलीज हुआ ‘रुद्र-शक्ति’ का दूसरा गाना, शिव भक्ति में डूबे दिखे अक्षरा सिंह-विक्रांत सिंह राजपूत।

सावन 2025 की पावन शुरुआत के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक खास तोहफा सामने...

Qatar Tourism: कतर घूमने जा रहे हैं? ये 8 जगहें जरूर देखें–यहां परंपरा भी है और फ्यूचर भी

कतर (Qatar), खाड़ी देशों में एक तेजी से उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। FIFA World Cup...

Electric SUV India: भारत में दस्तक देने को तैयार वोल्वो EX30, कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV – जानें रेंज और फीचर्स

स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो जल्द ही भारत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है।...