HomeमनोरंजनPanchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

Panchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

Date:

Share post:

देश के सबसे पॉपुलर और दिल के करीब वेब शोज़ में से एक ‘पंचायत’ (Panchayat) अब अपने पांचवें सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। जल्द ही दर्शकों को अपनी पसंदीदा वेब सीरिज़ देखने को मिलेगी। इस सीरिज़ के लोग दिवाने है। इसमें सभी लोगों की कमाल की एक्टिंग ने जनता को खूब मनोरंजन किया है। अब तक पंचायत वेब सीरिज़ के 4 एपिसोट आ चुकें है।

‘पंचायत 4’ की रिलीज के बाद तमाम फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि इस सीरीज के पांचवें सीजन के लिए कितना इंतजार करना होगा? TVF और प्राइम वीडियो वालों ने ज्यादा इंतजार न करवाते हुए ‘पंचायत सीजन 5’ की घोषणा कर दी है. ‘पंचायत 5’ के लिए हमें लगभग एक साल का इंतजार करना होगा. मेकर्स ने बताया है कि फुलेरा वाले साल 2026 में लौटने वाले हैं.

प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए. नया सीजन जल्द आने वाला है.” इसके अलावा प्राइम वीडियो ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसपर लिखा है, “नया सीजन साल 2026 में आने वाला है.” अब 2026 में ‘पंचायत’ का पांचवां सीजन किस महीने आएगा, अभी मेकर्स ने इस बारे में नहीं बताया है.

शो में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मालती देवी), रघुवीर यादव (प्रधान जी), और बाकी ग्रामीण किरदारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस बार भी दर्शकों को मिलेगा गांव फुलेरा का वही हास्य, राजनीति, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर माहौल।

हालांकि, फिलहाल रिलीज की सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है, मेकर्स के अनुसार, कहानी अब नई जिम्मेदारियों, पंचायत चुनावों और रिश्तों के और गहराते रंग को दिखाएगी। वही शो के चौथे सीजन ने जहां क्लाइमैक्स पर काफी सस्पेंस छोड़ा था, वहीं पांचवां सीजन कई अनसुलझे सवालों का जवाब देगा। फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर पहले ही #Panchayat5 ट्रेंड करवा रहे हैं।

Related articles

Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने राहुल के सामने खुद को CM उम्मीदवार घोषित किया, अखिलेश बोले- हम पूरा सहयोग करेंगे।

बिहार की सियासत में महागठबंधन ने नया दांव खेला है। वोटर अधिकार यात्रा के मंच से तेजस्वी यादव...

BWF World Championships 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, पीवी सिंधू मेडल से चूकीं

पेरिस में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है....

Ducati Monster: डुकाटी Monster पर शानदार ऑफर, मिलेगी फ्री वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस, जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप शानदार बाइक लेने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. डुकाटी इंडिया ने...

Matcha Green Tea: सुपरफूड ड्रिंक जो बना फिटनेस लवर्स की पहली पसंद, जानें इसके फायदे

फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर बढ़ते ट्रेंड में आजकल मैचा ग्रीन टी (Matcha Green Tea) तेजी से...