Homeन्यूज़Maharashtra Politics: 'मराठी नहीं बोलता, दम है तो महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ’, निरहुआ का बयान बना सियासी मुद्दा

Maharashtra Politics: ‘मराठी नहीं बोलता, दम है तो महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ’, निरहुआ का बयान बना सियासी मुद्दा

Date:

Share post:

महाराष्ट्र में आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है। हाल ही में महाराष्ट्र में इन दनों मराठी भाषा को लेकर खूब हो विवाद हो रहा है. दरअसल 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने सारे गिले शिकवे भुलाकर मेल-मिलाप कर लिया है. जिसके बाद राज्य में सिर्फ मराठी बोलने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एमएनएस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर खूब ड्रामा कर रहे हैं और राज्य में हिंदी और अन्य भाषा के बोलने पर मनाही की जा रही है.

ऐसे में इस विवाद में अब भोजपुरी एक्टर-सिंगर और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ की भी एंट्री हो गई है। दरअसल निरहुआ अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मराठी भाषा और क्षेत्रीय पहचान को लेकर चल रही बहस के बीच निरहुआ ने खुलकर कहा, “मैं मराठी नहीं बोलता, और अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए।”

उनके इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासत और सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। मराठी अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर अक्सर राजनीति गरम रहती है, और ऐसे में निरहुआ का यह तीखा बयान क्षेत्रीय संगठनों को नागवार गुज़रा है।

कुछ मराठी संगठनों और नेताओं ने उनके बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की संस्कृति और भाषा का सम्मान हर किसी को करना चाहिए, खासकर उन लोगों को जो यहां राजनीति और व्यवसाय कर रहे हैं। वहीं, निरहुआ समर्थकों का कहना है कि ये बयान किसी खास वर्ग की ओर से हो रहे बहिष्कार के प्रयासों के जवाब में दिया गया है।

भले ही यह मामला व्यक्तिगत बयान का हो, लेकिन क्षेत्रीय पहचान की बहस में यह एक नया मोड़ लेकर आया है।

Related articles

जितिया व्रत 2025: 14 सितंबर को रखा जाएगा जिउतिया, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इस साल 14...

संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, करिश्मा के बच्चों ने सौतेली मां प्रिया सचदेव पर लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली हाई कोर्ट...

दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया है।...

Nepal Protest Live: काठमांडू में सुरक्षा के बीच भी Gen-Z का जोरदार विरोध जारी, तीन जिलों में लगा कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ "जनरेशन-जी" (Gen-Z) का विरोध...

AIIMS में पहली बार हुआ भ्रूण दान, जैन दंपति ने दिखाई ह‍िम्मत, इससे र‍िसर्च को मिलेगी नई दिशा

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पहली बार भ्रूण दान का एक ऐतिहासिक मामला सामने आया...