Homeटेक-गैजेट्सAffordable MacBook: Apple ला रहा है सस्ता MacBook, कीमत होगी iPhone 16 से भी कम, जानिए डिटेल्स

Affordable MacBook: Apple ला रहा है सस्ता MacBook, कीमत होगी iPhone 16 से भी कम, जानिए डिटेल्स

Date:

Share post:

Apple लवर्स के लिए एक खुशखबरी है। Apple जल्द ही सस्ता MacBook लैपटॉप लॉन्च कर सकता है। मैकबुक का यह अफोर्डेबल वेरिएंट 2026 में ही लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप को लेकर जानकारी Ming-Chi Kuo ने शेयर की है, जो इससे पहले भी ऐपल के अपकमिंग प्रोडक्ट को लेकर कई अहम जानकारी सामने ला चुके हैं। Kuo का दावा है कि Apple अपने अपकमिंग मैकबुक में iPhone वाला चिप दे सकता है। यही कारण है कि कंपनी का अपकमिंग मैकबुक कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Ming-Chi Kuo ने ऐपल के अपकमिंग मैकबुक को लेकर बताया है कि इसका प्रोडक्शन 2025 के अंत तक शुरू होगा। यह लैपटॉप 2026 में लॉन्च हो सकता है। Apple जल्द ही 2026 में एक अफोर्डेबल MacBook लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया MacBook इतना सस्ता होगा कि उसकी कीमत iPhone 16 से भी कम हो सकती है।

फेमस एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, Apple इस लो-बजट MacBook में iPhone में इस्तेमाल होने वाला चिप (जैसे A17 या नया वर्जन) शामिल कर सकता है। यह रणनीति Apple को लागत कम करने में मदद करेगी, जिससे डिवाइस की कीमत भी काफी किफायती रखी जा सकेगी।

ऐपल का MacBook Air की फिलहाल शुरुआती कीमत 94,000 रुपये है। इसके साथ ही Apple Mac की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 85,000 रुपये) है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आईफोन के चिपसेट वाले मैकबुक की क्या कीमत होगी। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही iPhone 16E को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

ऐपल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है। उसके किफायती प्रोडक्ट में भी प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं। भले ही अपकमिंग लैपटॉप में आईफोन वाला प्रोसेसर देने से उसके लागत में कमी आएगी, लेकिन इसके बावजूद अपकमिंग MacBook की कीमत 700 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) तक हो सकती है।

ऐपल के मैकबुक में कंपनी M-series silicon चिपसेट देती है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर हैं। वहीं आईफोन वाले A-सीरीज चिपसेट के साथ कंपनी परफॉर्मेंस के मामले में एम-सीरीज के बराबर हैं। इसका बेंचमार्क स्कोर काफी दमदार है। यही कारण है कि कंपनी इन चिप के साथ मैकबुक लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

क्या होगी कीमत और फीचर्स?

  • संभावित कीमत: करीब ₹60,000 से शुरुआत
  • डिस्प्ले: 13 इंच
  • चिपसेट: iPhone-जैसा ARM-बेस्ड प्रोसेसर
  • कलर ऑप्शन: ग्रे, ब्लैक, रोज़ गोल्ड के अलावा कई कलरफुल वेरिएंट
  • यूज़र टारगेट: स्टूडेंट्स, बजट कंज्यूमर्स और एंट्री-लेवल प्रोफेशनल्स

Related articles

इस विटामिन की कमी से होने लगती है घबराहट, धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला जाता है इंसान

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता एक आम समस्या बन गई है। आपने देखा होगा...

Apple iPhone 17 Event 2025 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें एप्पल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग?

एप्पल के सबसे बड़े वार्षिक इवेंट 'Awe Dropping' का इंतजार खत्म होने वाला है। iPhone 17 सीरीज लॉन्च...

पानी के ऊपर बैठकर उठा सकते हैं खाने का मजा, UP में इस जगह खुला है फ्लोटिंग रेस्तरां, CM योगी ने किया था उद्घाटन

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों को एक नया अनुभव देने के उद्देश्य से एक...

बाढ़ प्रभावित पंजाब की मदद के लिए राहत कार्य में जुटे हरभजन सिंह, कहा- ‘जरूरत पड़ने पर…’

पंजाब इस समय भारी मानसूनी बारिश और नदी के तटबंधों में दरार के कारण आई भीषण बाढ़ की...