HomeमनोरंजनSardaar Ji 3 Controversy: हानिया आमिर पर मचा बवाल, दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी – 'कलाकार की कोई सरहद...

Sardaar Ji 3 Controversy: हानिया आमिर पर मचा बवाल, दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी – ‘कलाकार की कोई सरहद नहीं होती’

Date:

Share post:

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करने की वजह से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण नेटिजंस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट करने को लेकर दिलजीत को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है।

चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं’
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू के दौरान ‘सरदार जी 3’ विवाद पर बात की. सिंगर-एक्टर ने कहा, “जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. ये फिल्म हमने फरवरी में शूट की थी और तब सबकुछ सही चल रहा था. और बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं तो ये प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि ये फिल्म बनाई जाएगी, जाहिर तौर पर ये इंडिया में तो नहीं रिलीज होगी तो इसको ओवसीज में रिलीज करते हैं.

उनका बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ था नहीं. ऑलरेडी उनके दिमाग है कि लॉस तो होगा ही. क्योंकि एक टेरिटरी आप माइनस कर रहे हो. मैंने भी जब फिल्म साइन की थी तब तो सब ठीक था. सिचुएशन तो हमारे हाथ में है नहीं अब वे इसे बाहर रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनके साथ हूं.

दिलजीत ने इस दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. दिलजीत दोसांझ ने कहा वो बहुत प्रोफेशनल हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मैं उनके काम और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करता हूं. वैसे भी बिजी होने की वजह से बात करने का ज्यादा टाइम नहीं होता है, मैं खुद प्राइवेट इंसान हूं. मैं सबको स्पेशली महिलाओं को उनका स्पेस देता हूं. इसलिए एक्ट्रेस संग टू द पॉइंट ही बात हुई है.

हानिया आमिर को लेकर विवाद क्यों –

  • भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते दर्शकों का एक वर्ग पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में मौजूदगी का विरोध करता है।
  • सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने फिल्म के बहिष्कार की मांग की।
  • फिल्म ‘सरदार जी 3’ में क्या है खास?
  • फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म जो पहले ही दो सुपरहिट फिल्मों के बाद आ रही है।
  • दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर।
  • फिल्म एक फंतासी-कॉमेडी ड्रामा होगी जिसमें पंजाबी कल्चर और मॉडर्न एलिमेंट्स का जबरदस्त मेल होगा।

क्या कहती है इंडस्ट्री?

फिल्मी जगत के कई लोगों ने दिलजीत का समर्थन किया है। उनका मानना है कि राजनीति और आर्ट को अलग रखा जाना चाहिए।

FWICE कर रहा सरदार जी 3 का विरोध 
वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म को सर्टिफिकेशन देने से मना करने का आग्रह किया क्योंकि फिल्म के कलाकारों में पाकिस्तानी अभिनेता हनिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला भी शामिल हैं। FWICE ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और सरदार जी 3 टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है और दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की अपील भी की है। इन सबके बीच यह फिल्म 27 जून को विदेशो में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म इंडिया में रिलीज़ नही होगी।

Related articles

Vitamin B12: शरीर में झनझनाहट का एहसास? हो सकती है इस जरूरी विटामिन की कमी

अगर आपको अक्सर हाथ-पांव में झनझनाहट महसूस होती है या मांसपेशियां कमजोर पड़ने लगी हैं, तो इसे नजरअंदाज...

Raksha Bandhan 2025 Wishes in Hindi: रक्षाबंधन की 30+ शुभकामनाएं, कोट्स और शायरी

Raksha Bandhan 2025 Wishes in Hindi: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन बहनें...

Skin Benefits Of Matcha: सारा तेंदुलकर से धनाश्री तक… जानें माचा टी के ब्यूटी फायदों के बारे में

जापानी ग्रीन टी माचा इन दिनों हेल्थ और ब्यूटी वर्ल्ड में ट्रेंड में है, और इसकी दीवानगी सेलेब्स...

WI vs PAK 1st ODI: बदला लेने को तैयार वेस्टइंडीज, जानें कब और कहां देखें पहला वनडे लाइव

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज (शुक्रवार) से हो रहा है।...