Homeन्यूज़Bihar Police Admit Card 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड, 16 जुलाई से शुरू हो रही लिखित...

Bihar Police Admit Card 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड, 16 जुलाई से शुरू हो रही लिखित परीक्षा

Date:

Share post:

बिहार में केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जिन भी अभ्यर्थियों ने Bihar Police Constable Recruitment 2025 के लिए तय तिथियों में आवेदन किया था उनके लिए बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के अनुसार डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे जिसकी पूरी डिटेल आप यहां से चेक कर सकते हैं। 

केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें:

एडमिट कार्ड कैसे और कब डाउनलोड करें:

  • एडमिट कार्ड और सिटी-स्लीप CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं
  • सिटी-स्लीप 19–20 जून को जारी की गई थी, जिसमें परीक्षा स्थल का शहर बताया गया
  • एडमिट कार्ड बहु-चरण में जारी किए गए, प्रत्येक परीक्षा तिथि से लगभग 7 दिन पहले:
    • 16 जुलाई की परीक्षा हेतु → 9 जुलाई जारी
    • 20 जुलाई हेतु → 13 जुलाई
    • 23 जुलाई हेतु → 16 जुलाई
    • 27 जुलाई हेतु → 20 जुलाई
    • 30 जुलाई हेतु → 23 जुलाई
    • 3 अगस्त हेतु → 27 जुलाई

परीक्षा तिथियाँ और समय:

  • परीक्षा आयोजित होगी 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को।
  • समय: दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक, रिपोर्टिंग सुबह 9:30 बजे से खुली रहेगी।

क्या ध्यान रखें:

  • एडमिट कार्ड में रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, उम्मीदवार और पिता का नाम, परीक्षा निर्देश आदि दर्ज होंगे। ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।
  • एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो-आईडी (जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) जरुरी है
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि परीक्षा केंद्र पर ले जाना प्रतिबंधित है।
  • रिपोर्टिंग समय के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा

सुरक्षा इंतजाम:

  • परीक्षा केंद्रों पर CCTV, मोबाइल जैमर्स, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, और साइबर सेल निगरानी जैसी सुरक्षा सुविधाएं रहेंगी ।

महत्वपूर्ण सलाह:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड और सिटी-स्लीप समय पर डाउनलोड करें।
  2. 15–30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  3. परीक्षा विज़ा या यात्रा की तैयारी पहले ही कर लें।

Related articles

Dubai Travel Tips: दुबई जाने वाली लड़कियां रखें ध्यान! इन कपड़ों से UAE में हो सकती है मुसीबत

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा मौजूद है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट...

England Vs India: मुंबई इंडियंस के मालिक को तो मैं मना लेता– बुमराह को लेकर BCCI पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस को लेकर तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दौरान चर्चा में बने रहे....

मुंबई में eSIM फ्रॉड से 4 लाख रुपये गायब, साइबर ठगों ने मिनटों में साफ किया बैंक खाता

eSIM फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से...

Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 मिड-साइज SUV, लॉन्च डेट हुई कंफर्म।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई क्रेटा लंबे समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है, लेकिन...