Homeटेक-गैजेट्सAnnual Fastag: 15 अगस्त 2025 से शुरू होगा वार्षिक फास्टैग, सालभर नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

Annual Fastag: 15 अगस्त 2025 से शुरू होगा वार्षिक फास्टैग, सालभर नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

Date:

Share post:

केंद्र सरकार ने चार पहिया वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 15 अगस्त 2025 से देशभर में “Annual Fastag” प्रणाली शुरू की जाएगी। इस वार्षिक फास्टैग की कीमत 3000 रुपये तय की गई है।

इस योजना के तहत वाहन चालकों को पूरे साल भर टोल टैक्स की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। फास्टैग एक साल या फिर 200 ट्रिप्स (जो पहले पूरा हो) तक मान्य रहेगा। यानी आपको बार-बार टोल बूथ पर भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। यह कदम देश में डिजिटल टोल कलेक्शन को और अधिक सरल और सुगम बनाएगा।

कैसे मिलेगा वार्षिक फास्टैग?

इसके लिए सरकार एक डिजिटल पोर्टल लॉन्च करेगी, जहां वाहन मालिक अपने दस्तावेज़ जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), पहचान पत्र और वाहन का विवरण देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भुगतान के बाद यह वार्षिक फास्टैग आपके पते पर भेजा जाएगा या चुनिंदा फास्टैग केंद्रों से लिया जा सकेगा।

अगर आपके पास वार्षिक फास्टैग नहीं है,तो आप इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं। वार्षिक फास्टैग पास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके एक्टिवेशन और रिन्युअल को बेहद आसान और डिजिटल फ्रेंडली बनाने के लिए सरकार जल्द ही एक समर्पित लिंक लॉन्च करने जा रही है। यह लिंक राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप के साथ-साथ NHAI और MoRTH की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा।

इससे यूज़र्स बिना किसी मैन्युअल झंझट के अपने फास्टैग वार्षिक पास को कुछ क्लिक्स में एक्टिवेट या रिन्यू कर सकेंगे। इस पूरी प्रोसेस को पेपरलेस, तेज़ और ट्रांसपेरेंट बनाने पर फोकस किया गया है। जिससे करोड़ों निजी वाहन मालिकों को बेहतरीन डिजिटल एक्सपीरियंस मिल सकेगा। 

Related articles

भारत के सबसे महंगे होटल: एक रात का किराया सुन उड़ जाएंगे होश, इतने में खरीद सकते हैं सोना-आईफोन

भारत में आपने कई होटल देखे होंगे और उनमें कई बार रुके भी होंगे, लेकिन कभी आपने महंगे...

नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ’—पति की ज़िद से तंग आकर महिला ने दर्ज कराई शिकायत

गाजियाबाद के एक महिला थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने...

Weight Loss Tips: वेट लॉस करने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें, जर्नी होगी आसान और असरदार

वजन कम करने की चाहत आजकल हर किसी की होती है. इसके लिए लोग डाइटिंग, जिम और तरह-तरह...

सौंफ चबाना या सौंफ का पानी पीना: कौन सा है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट ने बताया सही तरीका

गर्मियों में सौंफ का सेवन सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसमें विटामिन C, आयरन, पोटैशियम...