राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की एक बड़ी साजिश को भारतीय एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो पाकिस्तानी जासूसों—अंसारुल और अखलाक—को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को रावलपिंडी स्थित एक ट्रेनिंग सेंटर में खुफिया गतिविधियों की ट्रेनिंग दी गई थी। भारत में इनका मकसद सैन्य ठिकानों, महत्वपूर्ण संस्थानों और संवेदनशील सूचनाओं को एकत्र कर ISI तक पहुंचाना था।
गिरफ्तार किए गए दोनों जासूस फर्जी भारतीय पहचान पत्र के जरिए दिल्ली में रह रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे सोशल मीडिया और स्थानीय नेटवर्क के जरिए जानकारी जुटाकर पाकिस्तान भेजते थे। उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सैटेलाइट मैप्स, और संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ी सफलता बताया है। गृह मंत्रालय को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी गई है और जांच अब इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के हवाले की गई है।