Homeन्यूज़बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने: महिला ने कहा 'हम साथ रहेंगे', पति को लेकर किए हैरान...

बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने: महिला ने कहा ‘हम साथ रहेंगे’, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश में सास और दामाद के साथ में भागने की खबर ने सभी लोगों को हैरान कर दिया था। बेटी की शादी के दिन उस वक्त माहौल गरमा गया जब सास और दामाद ने अचानक थाने का रुख कर लिया। मामला सिर्फ पारिवारिक तनाव का नहीं, बल्कि एक रिश्ते के भीतर छिपी कई परतों को खोलने वाला बन गया।

वही जैसे ही शादी की तैयारियों के बीच सास और दामाद थाने पहुंचे, पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। महिला ने थाने में खड़े होकर कहा, “हम दोनों साथ ही रहेंगे!” और फिर पति के व्यवहार को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे किए है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, महिला का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था। पति पर घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और अवैध संबंधों के आरोप भी लगाए गए हैं। इसी तनाव के बीच महिला का अपने होने वाले दामाद से संपर्क बढ़ा, जो कि बेटी की शादी का दिन होते-होते एक अलग ही मोड़ पर पहुंच गया। वही महिला अपने प्रेमी दामाद संग अब वापस आ गई है। सास ने बताया कि, वह अपने पति से बहुत ही ज्यादा दुखी थी।

वही महीला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, उसका पति उसे कहता था कि, अपने दामाद के साथ भाग जा। वही पति उसे काफी मारा पीटा भी करता था। जिस कारण उसने दामाद के साथ भागने का फैसला लिया है। वही दामाद अपनी सास जो की अब उसकी पत्नी बन चुकी है वह उसकी बहुत केयर करता है जिस कारण उसकी अपने दामाद के साथ नज़दीकिया बढ़ गई।

थाने में किया खुलासा

थाने में महिला ने खुलकर बयान दिया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और दामाद के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती है। हालांकि, दामाद के परिवार की तरफ से इस रिश्ते पर कड़ा ऐतराज जताया गया है। इस पूरे घटनाक्रम से बेटी की शादी समारोह का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। रिश्तेदारों और बारातियों के सामने मामला खुलते ही परिवार की इज्जत, सामाजिक मर्यादा और रिश्तों का ताना-बाना टूटने लगा।

पुलिस का क्या कहना है?

थाने में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब तक किसी तरह की एफआईआर नहीं दर्ज की गई है, लेकिन कानूनी सलाह लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी।

इस केस में नया अपडेट क्या है?

सूत्रों के अनुसार, अब महिला ने काउंसलिंग के लिए आवेदन दिया है और पति के खिलाफ पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है। वहीं, दामाद की ओर से भी अब मामला सुलझाने के लिए कानूनी सलाहकारों से संपर्क किया जा रहा है।

इस मामले ने समाज में रिश्तों के बदलते स्वरूप, पारिवारिक कलह और भावनात्मक उलझनों को उजागर कर दिया है। जहां एक ओर बेटी की शादी होनी थी, वहीं दूसरी ओर एक नया रिश्ता विवाद और चर्चा का कारण बन गया। अब देखना होगा कि कानून और समाज इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं।

Related articles

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 स्क्वाड का ऐलान बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस, BCCI का बड़ा फैसला

एशिया कप के लिए सभी देश अपना-अपना सबसे मजबूत स्क्वाड बनाने में जुटे हैं। पाकिस्तान टीम की घोषणा...

AI चैटबॉट के प्यार में पागल 75 वर्षीय बुजुर्ग, पत्नी को देना चाहता है तलाक, घरवाले हैरान

चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग जियांग (Jiang) AI चैटबॉट के प्यार...

Kuwait Government: इस मुस्लिम देश ने टैटू बनवाने से लेकर हेयर कटिंग पर लगाई रोक,

कुवैत सरकार ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चों...

Sunday Box Office: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों ने मचाया धमाल, जानें किसने मारी बाज़ी

संडे का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार रहा। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्मों ने...