17 सितंबर दिन मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा है
इस दिन सृष्टि के निर्माणकर्ता और देवताओं के इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाएगी।
इस दिन मशीनों पर काम करने वाले लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा और आराधना करते हैं।
सुबह 6:07 बजे से रवि योग की शुरुआत होगी, दोपहर 1:53 बजे समापन हो जाएगा.
इसी दौरान कारखाने, फैक्ट्री और दुकानों में पूजा होगी.
औजार से जुड़ा काम करने वाले मजदूर और कामगार पूजा के बाद इस दिन उन औजारों का इस्तेमाल नहीं करते हैं.